राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खतरे के निशान को पार कर गई चंबल नदी, 129.79 मीटर से बढ़कर 132.80 मीटर पहुंचा जल स्तर - HEAVY RAIN IN DHOLPUR

Chambal water Danger Mark, धौलपुर से गुजर रही चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

खतरे के निशान को पार कर गई चंबल नदी
खतरे के निशान को पार कर गई चंबल नदी (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 4:16 PM IST

खतरे के निशान को पार कर गई चंबल नदी (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर : हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का असर धौलपुर जिले में देखा जा रहा है. जिले से गुजर रही चंबल नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. मंगलवार को वार्निंग लेवल 129.29 मीटर को जल स्तर पार होने पर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. नदी के निचले इलाकों में बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है.

अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन :जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि कोटा बैराज से लगभग 12380 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. इसके अलावा हाड़ौती और मध्य प्रदेश में हो रही बारिश का पानी चंबल नदी में पहुंच रहा है. चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर से बढ़कर 132.80 मीटर तक पहुंच चुका है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा और सरमथुरा उपखंड में चंबल नदी के निचले इलाकों में बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की भी नसीहत दी है. संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन से मुकाबला करने के लिए एसडीआरएफ और सेल्फ डिफेंस की टीम को तैनात किया है. चंबल नदी के गेज को हर घंटे पर अपडेट किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं.तेज वेग में बह रही नदी को पार करना पड़ा महंगा, नदी में बहा ट्रैक्टर - Tractor washed away in river

69 गांव पर बाढ़ का संकट :जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने बताया कि वर्ष 2022 में चंबल नदी में आई बाढ़ से जिले के 69 गांव प्रभावित हुए थे. ऐसे में नीचले इलाकों में बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. इसके अलावा संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर और सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है. जिला प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही है. मेडिकल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details