दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में माता आदिशक्ति की अराधना का पर्व नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. नवरात्र में मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आज महाष्टमी और महानवमी के मौके पर भी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. ऐसे में चोर भी सक्रिय हो गए हैं और माता मंदिर में भी चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. दुर्ग के चंडी मंदिर में भी चोरी की वारदात सामने आई है.
महानवमी के दिन चंडी मंदिर में चेन स्नेचिंग, महिला चोर की करतूत
दुर्ग के चंडी मंदिर में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है. पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 11, 2024, 11:14 AM IST
|Updated : Oct 11, 2024, 12:47 PM IST
दुर्ग के चंडी मंदिर में चोरी : दुर्ग के चंडी मंदिर में चेन स्नेचिंग हुई है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला के गले से बड़ी सफाई के साथ सोने की चैन खींचती हुई एक महिला कैद हुई है. आरोपी महिला ने भीड़ का फायदा उठाकर इस चेन स्नेचिंग को अंजाम दिया है.
महिला शातिर चोर चैन लेकर ले उड़ी : चेन स्नेचिंग की इस वारदात की जानकारी दुर्ग की कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिख रही शातिर महिला चोर की तलाश में जुट गई है.