छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कौन, पूरी डिटेल यहां जानिए - CG URBAN BODY POLLS

बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव में लगातार प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. सूरजपुर निकाय चुनाव में भी यह ऐलान हुआ है.

SURAJPUR MUNICIPALITY
सूरजपुर नगर पालिका का चुनावी दंगल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 8:58 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. शनिवार को बीजेपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. रविवार को बीजेपी ने सभी 10 नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशी का ऐलान किया है. इस कड़ी में सूरजपुर में भी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. सूरजपुर नगरपालिका और अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है.

सूरजपुर नगर पालिका में किसे टिकट: बीजेपी ने सूरजपुर नगर पालिका में देवंती साहू को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. देवंती साहू ओबीसी वर्ग से आती हैं. यह सीट भी ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. इसलिए बीजेपी ने यहां से देवंती साहू को टिकट दिया है. देवंती साहू काफी तेज तर्रार नेत्री मानी जाती है

सूरजपुर निकाय चुनाव की सरगर्मी (ETV BHARAT)

मैं बीजेपी संगठन का धन्यवाद देती हूं उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुना है. हम साफ सफाई के काम पर ध्यान देंगे. हम सूरजपुर क्षेत्र में विकास कार्यों पर बल देंगे-देवंती साहू, बीजेपी उम्मीदवार, सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद

बीजेपी लगातार संगठन का कार्य करने वाली पार्टी है. हमारे सारे कार्यकर्ता लगातार कार्य करते हैं. हमने सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से पार्टी का टिकट फाइनल किए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है- मुरली मोहन सोनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष, सूरजपुर

सूरजपुर में नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए बीजेपी का टिकट: सूरजपुर में बीजेपी ने नगर पंचायत और अध्यक्ष पद के लिए भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इसमें भटगांव नगर पंचायत से परमेश्वरी राजवाड़े पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. जरही नगर पंचायत में बीजेपी ने पुरन राम राजवाड़े को टिकट दिया है.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, इस नेता को मिला मौका

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला मौका

गणतंत्र दिवस 2025: अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सीएम विष्णु देव साय ने फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details