सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. शनिवार को बीजेपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. रविवार को बीजेपी ने सभी 10 नगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशी का ऐलान किया है. इस कड़ी में सूरजपुर में भी बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. सूरजपुर नगरपालिका और अध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी हो गई है.
सूरजपुर नगर पालिका में किसे टिकट: बीजेपी ने सूरजपुर नगर पालिका में देवंती साहू को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. देवंती साहू ओबीसी वर्ग से आती हैं. यह सीट भी ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. इसलिए बीजेपी ने यहां से देवंती साहू को टिकट दिया है. देवंती साहू काफी तेज तर्रार नेत्री मानी जाती है
मैं बीजेपी संगठन का धन्यवाद देती हूं उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सूरजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुना है. हम साफ सफाई के काम पर ध्यान देंगे. हम सूरजपुर क्षेत्र में विकास कार्यों पर बल देंगे-देवंती साहू, बीजेपी उम्मीदवार, सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद
बीजेपी लगातार संगठन का कार्य करने वाली पार्टी है. हमारे सारे कार्यकर्ता लगातार कार्य करते हैं. हमने सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से पार्टी का टिकट फाइनल किए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है- मुरली मोहन सोनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष, सूरजपुर