छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला, रामनरेश राय को बनाया प्रत्याशी - CG CIVIC ELECTIONS

चिरमिरी नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने रामनरेश राय पर भरोसा जताया है.

RAMNARESH RAI BJP CANDIDATE
चिरमिरी नगर निगम चुनाव का दंगल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2025, 7:46 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:55 PM IST

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का चुनावी शोर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने प्रदेश के नगर निगम में महापौर पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. चिरमिरी नगर निगम में मेयर पद के लिए पार्टी ने रामनरेश राय को टिकट दिया है. चिरमिरी क्षेत्र में रामनरेश राय पेशे से वकील और भाजपा विधि प्रकोष्ठ में पदाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि रामनरेश राय ने पहले भी निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें मात्र चार मत प्राप्त हुए थे. इस बार बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. लोग इसे चौंकाने वाला फैसला बता रहे हैं.

ओबीसी वर्ग से उतारा उम्मीदवार: बीजेपी ने चिरमिरी नगर निगम में ओबीसी वर्ग से उम्मीदवार उतारा है. चिरमिरी में भाजपा ने ओबीसी चेहरे को मैदान में उतारकर सभी को चौका दिया है. टिकट के दावेदारों की सूची में 40 से अधिक नाम शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने रामनरेश राय पर भरोसा जताया. टिकट मिलने के बाद रामनरेश राय भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के इस फैसले की तारीफ की है. जबकि स्थानीय लोग इसे चौंकाने वाला फैसला बता रहे हैं. उनका कहना है कि रामनरेश राय को टिकट देकर पार्टी ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है

चिरमिरी नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी (ETV BHARAT)

मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. मैं पार्टी और लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की पुरजोर कोशिश करूंगा- रामनरेश राय, बीजेपी प्रत्याशी, मेयर पद, चिरमिरी नगर निगम

चिरमिरी नगर निगम के वार्डों के लिए बीजेपी प्रत्याशी (ETV BHARAT)
चिरमिरी नगर निगम के वार्डों के लिए बीजेपी प्रत्याशी (ETV BHARAT)

चिरमिरी के 40 वार्डों में भी प्रत्याशी घोषित: भाजपा ने चिरमिरी नगर निगम के 40 वार्डों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के इस निर्णय से स्पष्ट है कि वे इस बार नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं. रामनरेश राय इससे पहले निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

बेमेतरा नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, इस नेता को मिला मौका

छत्तीसगढ़ बीजेपी के मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिला मौका

कोरिया में जमीन लेवल करने का झांसा देकर ठगी, आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

Last Updated : Jan 26, 2025, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details