शिमला:हिमाचल की सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री ने चीन को लेकर फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिमला में मीडिया से बातचीत में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अब जुमले खत्म हो गए हैं. ऐसे में अब पीएम मोदी लोगों को पाकिस्तान का डर दिखाएंगे.
नेगी ने कहा आजकल पीएम मोदी कह रहे हैं कि हम चीन से बातचीत करके सीमा के विवाद को सुलझा रहे हैं, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब चीन सीमा के अंदर घुसा ही नहीं था तो फिर किस चीज का विवाद था. इसका मतलब साफ है कि देश को भाजपा की सरकार ने गुमराह किया है.
जगत सिंह नेगी, कैबिनेट मंत्री (ETV Bharat) कैबिनेट मंत्री ने कहा चीन ने 2020 से लगातार लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हमारी सीमाओं के अंदर घुस कर बहुत बड़े भू-भाग को हड़प लिया है. अब मोदी कह रहे हैं कि हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं. राजस्व मंत्री ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि चीन हमारी सीमा के अंदर घुसने के बाद एक भी इंच बाहर नहीं जा रहा है लेकिन भाजपा चीन के साथ दोस्ताना संबंध बताकर देश का ध्यान भटका रही है.
पीएम मोदी के जुमले अब खत्म
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद गुमराह नहीं हुए हैं बल्कि देश को गुमराह कर रहे हैं. पीएम ने अपनी गारंटियों को पीछे छोड़कर हमारी गारंटी के पीछे पड़ गए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में जो ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की थी, उसे भाजपा ने अपनी सरकार बनते ही वापस ले लिया. अब पीएम मोदी के पास जुमले खत्म हो गए हैं तो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं.
बेकार बैठे हैं जयराम, उनके पास नहीं कोई काम
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष आजकल बेकार बैठे हैं. ऐसे में उनके पास नुक्ताचीनी करने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. जयराम ठाकुर प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बोलते तो उनको गंभीरता से लिया जा सकता है. उन्होंने कहा पूर्व की जयराम सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में 25 हजार नौकरियां नहीं दे पाई. वहीं, कांग्रेस सरकार ने दो साल में 30 हजार युवाओं को रोजगार दिया. इसी तरह से महिलाओं के लिए 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा ग्रामीणों की आर्थिकी सही करने के लिए दूध के रेट बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में किसे मिलेगा कैबिनेट मंत्री का तोहफा, क्या संजय होंगे सीएम के रतन या फिर घर में ही रहेगी सरदारी