देहरादून:उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा सरकार पर लगाए गए मलिन बस्ती वासियों के उत्पीड़न के आरोप पर अब सरकार की तरफ से जवाब आया है. दरअसल इस संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा पलटवार करते हुए कहा कि 2016 से पूर्व बसे बस्तिवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
मलिन बस्तियों के मामले में सरकार गंभीर:बता दें कि एक दिन पहले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद की तरफ से देहरादून में मलिन बस्तियों के ध्वस्तीकरण को लेकर सवाल उठाए गए थे और सरकार की मनसा पर कई आरोप लगाए गए थे. वहीं, इस मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पास आज मुद्दे नहीं बचे हैं, इसलिए ऐसे मुद्दों को उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों के नियमितीकरण का कार्य धामी सरकार गंभीरता पूर्वक कर रही है.
गणेश जोशी बोले कांग्रेस के बहकावे में ना आएं लोग:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूर्व में भी अध्यादेश लाकर हमारी सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के आशियानों को टूटने से बचाया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बस्तिवासियों का नियमितीकरण किया जाएगा और हम किसी भी बस्ती को टूटने नहीं देंगे, लेकिन जनता कांग्रेस के बहकावे में न आए.