बुरहानपुर: बुरहानपुर में दो युवक जब हाथों में हथकड़ियां डाले परीक्षा देने पहुंचे तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया. दरअसल, जिले में शनिवार को शिक्षा विभाग ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रूप में दो युवक खंडवा जेल से परीक्षा देने पहुंचे थे. युवकों के पिता के मुताबिक, ''दोनों युवकों पर हत्या का आरोप है, यह दोनों आरोपित रिश्ते में सगे भाई हैं, जिन्हें खंडवा जेल प्रबंधन ने पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा में सम्मिलित होने परीक्षा केंद्र पहुंचाया.
बेड़ियों में दो भाईयों ने दी परीक्षा
दरअसल, इन दोनों युवकों के पिता ने इसके लिए कोर्ट में परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने अर्जी स्वीकार कर ली, इसके बाद दोनों को परीक्षा में बैठने के लिए अनुमति मिल गई. शनिवार को दोनों परीक्षा में शामिल हुए, दोनों युवकों ने परीक्षा पर्चा हल किया. परीक्षा देने के बाद पुलिस दोनों को वापस खंडवा जेल साथ लेकर चली गई.
बुरहानपुर में परीक्षा देने पहुंचे दो भाई (ETV Bharat) दोनों युवकों पर हत्या का आरोप
बता दें कि, शिकारपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गणेशोत्सव के दौरान धक्का मुक्की में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इस मामलें में इन दोनों युवकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसमें से एक युवक दसवीं, जबकि दूसरा बाहरवी क्लास में था. लेकिन दोनों जेल में बंद हैं. इस बीच बच्चों की पढ़ाई अधूरी न रह जाए, इसलिए उनके पिता ने कोर्ट में परीक्षा देने की अर्जी दाखिल की. इस अर्जी को कोर्ट ने मंजूर किया.
कड़ी सुरक्षा में पेपर किया हल
इसके बाद शनिवार को खंडवा जेल से दोनों युवक पुलिस अभिरक्षा में बुरहानपुर के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में लाए गए. इस दौरान कक्षा बाहरवीं का राजनीति शास्त्र और कक्षा दसवीं का हिन्दी का पेपर हल किया. जब इस संबंध में शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पवार से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, ''गणेशोत्सव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, इसके बाद इन दोनों भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामलें में दोनों खंडवा जेल में बंद हैं, शनिवार को दोनों आरोपी परीक्षा देने आए थे, उन्हें खंडवा जेल से जवान साथ लाए थे.''