कांकेर:शहर में असीम हत्याकांड में शामिल आरोपियों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है. सुबह सबसे पहले कांग्रेस नेता सोमेन मंडल के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद रीपन सदियाल, सुमित मांझी के ठिकानों पर भी प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और कार्रवाई की. सुबह 8 बजे से राजस्व अमला और पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.
कांग्रेस नेता के अवैध कब्जे पर बुलडोजर: सोमेन मंडल भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड में आरोपी है. इस मामले का खुलासा होने के बाद सोमेन मंडल के अवैध कब्जों को ढहाने की मांग को लेकर शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच के बाद प्रशासन सुबह सुबह बुलडोजल लेकर पहुंचा और अवैध कब्जे ढहाने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि सोमेन मंडल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पर मेडिकल दुकान चला रहा था. इसके साथ ही सुमित मांझी के घर भी प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. सुमित मांझी भी असीम राय हत्याकांड में आरोपी है.