भोपाल।पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के बाद अमरवाड़ा उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के हौंसले पस्त हैं. वहीं, बीजेपी काफी मजबूत दिख रही है. ऐसे में अब कांग्रेस के सामने एक और नई चुनौती सामने आ गई है. बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. बुधनी में कांग्रेस के सामने बड़ा संकट है, क्योंकि कांग्रेस के पास यहां कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है.
शिवराज के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बुधनी सीट खाली
बता दें कि बुधनी भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मजबूत सीट रही है. ये सीट सीहोर जिले में आती है. यहां से शिवराज सिंह लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है. वहीं, श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर सीट पर चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद रावत को मोहन यादव कैबिनेट में शामिल किया गया.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही 18 अक्टूबर को गजट अधिसूचना जारी होगी. उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और 28 अक्टूबर को फॉर्म की जांच की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति ने दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की जांच के लिए बैठक कर ली है. बुधनी सीट के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं. इस सीट पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय भी दावेदारी कर रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |