उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP सुप्रीमो मायावती ने स्वाति मालीवाल के लिए केजरीवाल से मांगा न्याय, कहा- हमसे सबक लें, करें कड़ी कार्रवाई - BSP Supremo Mayawati - BSP SUPREMO MAYAWATI

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने इस घटना के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की तरफ से लगातार चुनाव में फ्री राशन देने के नाम पर वोट मांगने को लेकर भी निशाना साधा है.

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 6:43 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना पर अब तक पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताई है. कहा है कि ऐसे दलों को बहुजन समाज पार्टी से सबक लेने की जरूरत है.

उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द आम आदमी पार्टी को एक्शन लेना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने इस घटना के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की तरफ से लगातार चुनाव में फ्री राशन देने के नाम पर वोट मांगने को लेकर भी निशाना साधा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व उत्पीड़न के साथ ही किसी भी नेता की तरफ से अन्य कोई भी गलत कार्य करने पर सख्त कार्रवाई के मामले में चाहे कोई भी पार्टी या इंडी व अन्य गठबन्धन हो तो इन्हें दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए.

इन्हें बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व से सबक लेना चाहिए. आप की महिला राज्यसभा सदस्य के साथ सीएम आवास में अभद्रता के गंभीर मामले पर देश की नजर है. दोषी के विरुद्ध अब तक कार्रवाई नहीं होना अनुचित है. ऐसे में राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी इस घटना का समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के पीएस विभव ने मारपीट की थी. इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस स्टेशन को फोन भी किया था.

बाद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्वीकार भी किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के पीएस विभव ने अभद्रता की है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. जल्द ही विभव पर मुख्यमंत्री बड़ा एक्शन लेंगे, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद अब तक पार्टी की तरफ से विभव पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसे लेकर लगातार आम आदमी पार्टी पर विभिन्न दलों के नेता हमलावर हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो मीडिया की तरफ से स्वाती मालीवाल को लेकर भी अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने के बजाय संजय सिंह से प्रतिक्रिया दिलवाई.

संजय सिंह ने कहा कि यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है. हम निपट लेंगे. भारतीय जनता पार्टी को इस पर बोलने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी आम आदमी पार्टी पर इसे लेकर प्रहार किया है.

इसके अलावा मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से फ्री राशन देने के बदले जनता से वोट देने की अपील पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि देेश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है.

लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों की तरफ से सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है, इसलिए इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है. यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूं फिर भी भाजपा की तरफ से प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें.

ये भी पढ़ेंःबसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, भाजपा की ज्यादती चरम पर है, सरकार कोई फ्री में राशन नहीं दे रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details