उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर से बसपा ने उदराज वर्मा को बनाया प्रत्याशी, अंबेडकर जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताकत झोंक दी है. बसपा मुखिया भी अब चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं. इसी के साथ बाकी बची सीटों पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी भी घोषित किए जाने लगे हैं.

्पेि
े्पि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:26 AM IST

सुलतानपुर :जिले के सियासी समीकरणों को ध्यान रखते हुए बसपा हाईकमान ने जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को यहां से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विशंभर पाल ने अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर इसकी आधिकारिक घोषणा की. प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लेकर मीडिया से भी बातचीत की.

मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष विशंभर पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहती है. इंडिया रूपी गठबंधन के सभी सदस्य भाजपा के साथ हैं. बीएसपी का जनता के साथ गठबंधन बना है, बसपा का जनाधार बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि और दलों के लोग मेनिफेस्टो लाते हैं, जनता को लुभाकर वोट हासिल कर लेते हैं. बाद में जनता कहती है आपने ये घोषणा की थी, लेकिन ये काम तो हो नहीं पाया तो जवाब मिलता है ये जुमला है. बहुजन समाज पार्टी न घोषणा करती है और न कोई वादा करती है. हमारी नेता मायावती जब सरकार में आती हैं तो बिना घोषणा के काम करके दिखाती हैं.

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के वायरल वीडियो पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यही तो भाजपा का दोहरा चरित्र है. भाजपा सांसद अयोध्या की अपनी मीटिंग में बोल रहे थे कि हमको एक तिहाई सांसद जिताकर लाना है, ताकि हम संविधान में परिवर्तन कर सकें, ताकि हम नया संविधान बना सके, ये उनकी विचारधारा है. भारतीय जनता पार्टी की संविधान बदलने की विचारधारा उनके किसी न किसी नेता के मुंह से निकल ही जाती है.

यह भी पढ़ें :मायावती ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद, बोलीं- पश्चिमी यूपी को बनाएंगे अलग राज्य, हाईकोर्ट की बेंच भी होगी स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details