अंबिकापुर:अम्बिकापुर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आठवीं के छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. छात्र का शव गांव के ही खेत में मिला है. खेत में शव देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
8वीं के छात्र का मिला शव:दरअसल, ये पूरा मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है. मणिपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव का आशीष लकड़ा मणिपुर स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से वह घर नहीं जा रहा था बल्कि मोहल्ले में ही घूम रहा था. रविवार सुबह मोहल्ले के ही खेत में उसका शव पाया गया. घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर फॉरेंसिक विभाग के अफसर के साथ पहुंची. इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलवाया गया है.