छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में आठवीं क्लास के छात्र का खेत में मिला शव, पुलिस ने जताया हत्या का शक - मणिपुर थाना क्षेत्र

Dead body found in Ambikapur: अंबिकापुर में एक छात्र का शव खेत में मिला है. गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dead body found in Ambikapur
अंबिकापुर में खेत में मिला 8 वीं के छात्र का शव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2024, 5:15 PM IST

अंबिकापुर में छात्र का शव मिला

अंबिकापुर:अम्बिकापुर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आठवीं के छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. छात्र का शव गांव के ही खेत में मिला है. खेत में शव देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

8वीं के छात्र का मिला शव:दरअसल, ये पूरा मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का है. मणिपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव का आशीष लकड़ा मणिपुर स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से वह घर नहीं जा रहा था बल्कि मोहल्ले में ही घूम रहा था. रविवार सुबह मोहल्ले के ही खेत में उसका शव पाया गया. घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर फॉरेंसिक विभाग के अफसर के साथ पहुंची. इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलवाया गया है.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के ही विनोद गुप्ता के घर के पीछे खेत में एक 8वीं के छात्र आशीष लकड़ा का शव मिला है. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पहुंची है. जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ पता लग पाएगा. अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. -प्रेम सागर खूंटिया, जांच अधिकारी

हत्या की आशंका: पुलिस के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. जांच में पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ले रही है. साथ ही पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

बलरामपुर में पंडो जनजाति के बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
थाने के पास वृद्ध का शव नोचते रहे कुत्ते, पुलिस ने कहा- विक्षिप्त था
जशपुर के मजदूर की हुई तमिलनाडु में मौत, सीएम की मदद से शव को लाया गया दुलदुला

ABOUT THE AUTHOR

...view details