डूंगरपुर. जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय बालिका का शव मिलने पर सनसनी फेल गई. इधर परिजनों ने गांव की तीन महिलाओं पर बालिका से मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतका की मां काम के लिए गई थी. घर पर उसकी 14 वर्षीय बेटी अकेली थी. फोन पर सूचना मिली कि उसकी बेटी का शव घर में मिला है. सूचना पर वह गांव लौटी और बेटी का शव घर में देखा. इस दौरान देवर की लड़की ने बताया कि तीन महिलाएं किशोरी से मारपीट करने लगी.