हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सारा प्रदेश एक तरफ, पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ", देहरा में सीएम ऑफिस खोलने पर भाजपा ने साधा निशाना - RANDHIR SHARMA SLAMS CM SUKHU

सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा देहरा में सीएमओ कार्यालय खोलने पर बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने निशाना साधा.

बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 7:28 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते दिनों देहरा विधानसभा क्षेत्र में सीएम ऑफिस खोला. इसको लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा ने सीएम सुक्खू पर अन्य विधानसभा क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा कि क्या वे प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यालय खोलेंगे?

देहरा में सीएम कार्यालय खोलने को लेकर भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने निशाना साधा. रणधीर शर्मा ने कहा, "पिछले दिनों सीएम सुक्खू ने देहरा विधानसभा क्षेत्र जहां से उनकी पत्नी विधायक है, मुख्यमंत्री कार्यालय का उद्घाटन किया. इसलिए मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि क्या ऐसे मुख्यमंत्री कार्यालय हर विधानसभा में खोलेंगे या फिर यह कार्यालय सिर्फ पत्नी के विधानसभा क्षेत्र में ही खोलना है".

विधायक रणधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर निशाना (ETV Bharat)

रणधीर शर्मा ने कहा, "एक तरफ प्रदेश की कमजोर आर्थिक स्थिति का बहाना बनाकर पिछ्ली भाजपा सरकार द्वारा खोले गए 1500 संस्थान बंद कर दिए और दूसरी तरफ अपनी पत्नी के विधानसभा क्षेत्र में नित नये संस्थान खोले जा रहे हैं. कहावत तो थी कि "सारी खुदाई एक तरफ, जोरू का भाई एक तरफ" लेकिन मुझे लगता है कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे कर बने मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस कहावत को भी बदल दिया और यह सिद्ध कर दिया की "सारा प्रदेश एक तरफ और उनकी पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ".

बीजेपी विधायक ने कहा, "सीएम की पत्नी को 4 महीने चुनाव जीते हुए नहीं है और 5 नवंबर को पति मुख्यमंत्री ने देहरा में एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का शुभारंभ भी कर दिया. साथ ही एचआरटीसी कर्मशाला, जल शक्ति विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय, बिजली बोर्ड अधीक्षण अभियंता कार्यालय और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भी खोल दिए. एक तरफ मुख्यमंत्री प्रदेश भर में कार्यालय बंद कर रहे हैं, जिसमें उनके कांग्रेस के नेता द्वारा प्रस्तावित कार्यालय भी बंद कर दिए गए, जिससे उन्हीं के कांग्रेसी विधायक विरोधाभास की राजनीति के शिकार हो गए. यह विधायक मुख्यमंत्री के पत्नी मोह से परेशान होकर अपने ही सीएम से नाराज एवं रुष्ठ हो गए हैं".

ये भी पढ़ें:शिमला में भाजयुमो ने निकला 'समोसा मार्च', लोगों को बांटे समोसे...सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Nov 9, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details