हंस राज ने उड़ाया विक्रमादित्य सिंह का मजाक मंडी:हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई. वहीं, मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग में शब्द वाणों से जमकर प्रहार हो रहे हैं. वहीं, अब इस जुबानी जंग में चुराह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हंस राज भी शामिल हो गए हैं. बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हंस राज ने विक्रमादित्य सिंह की जमकर हंसी उड़ाई. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को रोतलू और ड्रामेबाज बताया.
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भाषा की मर्यादा गिरती जा रही है. कंगना और विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग अब हर दिन नयी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं, इस शब्द वाणों के हमले में बीजेपी विधायक हंस राज भी शामिल हो गए हैं. मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हंस राज ने विक्रमादित्य की जमकर हंसी उड़ाई और तंज कसे.
हंस राज ने कहा, मैं तो नाम भी नहीं लेता उस बंदे का जिसे कांग्रेस ने मंडी से टिकट दिया हुआ है. वो रोता हुआ आया था मेरे पिता जी को दो गज जमीन नहीं दी. मैं इसलिए रिजाइन देता हूं. ऐसे ड्रामेबाज बंदे को कौन वोट देगा? यही देखना है रोतलू बंद को कौन वोट देता है भाई? जिस पार्टी, दल और समूह में उसके पिता का सम्मान न हो, क्या उसमें बना रहना चाहिए?. मां-बाप क्या रोज-रोज आते हैं. हमारे सामने वो रोया, चिल्लाया और बिलखा. लेकिन फिर भी वे सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के व्यवस्था परिवर्तन लाने के लिए आये हुए हैं".
वहीं, बीजेपी विधायक हंस राज ने सीएम सुखविंदर सिंह पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से पूछा कहा, "कुछ दिनों पहले हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा की वोटिंग हुई, जिसमें राज्यसभा में एक रिकॉर्ड बना, जो आप सबको मालूम होगा ही. आप सबको याद है कि नहीं. 25 वाले जीत गए और 43 वाले हार गए. मतलब क्या है इसका? जिस मुख्यमंत्री के गृह जिले से तीन-तीन विधायक इस्तीफा दे दें, वो सीएम फेल है कि नहीं है. क्या उस सीएम को अपने पद पर बने रहना चाहिए?".
ये भी पढ़ें:'कंगना को नहीं बल्कि विक्रमादित्य को ट्यूशन लेने की जरूरत', 'क्वीन' के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री और BJP विधायक