बीजेपी नेता पत्नी समेत आग में झुलसे, घर में खाना बनाते समय हादसा - fire accident - FIRE ACCIDENT
BJP leader along with wife burnt पेंड्रा में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की आग में झुलसने की खबर है. हादसा उस वक्त हुआ जब घर पर बीजेपी नेता की पत्नी प्रसाद बना रही थी.
बीजेपी नेता पत्नी समेत आग में झुलसे (ETV Bharat Chhattisgarh)
गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी आग से झुलस गए हैं.दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के पहले दिन बीजेपी नेता की पत्नी किचन में प्रसाद बना रही थी.इसी दौरान गैस पाइप लाइन में आग लग गई.थोड़ी देर बाद पाइप लाइन फट गया और चारों ओर आग फैल गई.जिसमें बीजेपी नेता और उनकी पत्नी झुलस गए.
कैसे हुआ हादसा :गौरेला के स्टेशन रोड में रहने वाले बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर आगजनी की घटना हुई. मनीष अग्रवाल को पत्नी घर में सुबह पूजा की सामग्री गैस में बना रही थी. उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में एक ब्लास्ट हुआ. देखते ही देखते घर के रसोई से आग तेजी से फैलने लगी. आनन फानन में घर में मौजूद मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी घर के बाकी सदस्यों को सुरक्षित करने लगे. आसपास के लोग भी आग पर काबू करने लगे.
बीजेपी नेता पत्नी समेत आग में झुलसे (ETV Bharat Chhattisgarh)
'हमारा परिवार मेरी पत्नी और माता फलाहार का सामान बना रही थी.इस दौरान गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ.जिससे आग फैल गई.मैं अपनी पत्नी और मां को बचाने के लिए गया उनको लेकर जब किचन से बाहर निकला तो मेरे चेहरा भी आग से झुलस गया.गैस पाइप लाइन के कारण ही आग लगी है.'-मनीष अग्रवाल बीजेपी नेता
फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू : आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई.जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.लेकिन घटना का दुखद पहलू ये रहा कि आग लगने के कारण मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी झुलस गए.जिन्हें तत्काल पेंड्रा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया.इस घटना में बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल का चेहरा और उनकी पत्नी का हाथ झुलस गुया है.वहीं घर का सामान भी जलकर राख हुआ है.