देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. चुनावी बयानबाजी के बीच जीत के नए दावे भी किया जा रहे हैं. खासकर बीजेपी ने पिछले चुनाव के रिकॉर्ड और संगठन की तैयारी को देखते हुए अब हर लोकसभा सीट को 5 लाख मतों से जीतने का दावा किया है. यह दावा कितना दमदार है, इसे समझने के लिए पिछले चुनाव के परिणामों को भी देखना जरूरी है.
उत्तराखंड में वैसे तो पांच सीटों पर बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने में लगी है, लेकिन रिकार्ड बताते हैं कि राज्य की तीन पहाड़ी जिलों की लोकसभाएं बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा मुफीद हैं. ऐसे में एक नजर पांचों लोकसभा सीटों पर डालते हैं और जानते हैं बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत का कितना मार्जिन हासिल किया.
टिहरी लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन:टिहरी लोकसभा सीट पर साल 2014 में बीजेपी ने 1,92,503 मतों से जीत हासिल की. साल 2019 में जीत का मार्जिन बढ़कर 3,00,586 हो गया. इस तरह अब 2024 के चुनाव में यही आंकड़े लेकर बीजेपी 5 लाख का मार्जिन तय कर चुकी है.
गढ़वाल लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन:साल 2014 में बीजेपी प्रत्याशी भुवन चंद्र खंडूड़ी ने 1,84,526 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के हरक सिंह रावत को हराया था. उधर, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस से भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी को 3,02,669 वोटों से हराया. जबकि, साल 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सतपाल महाराज चुनाव जीते थे.
सतपाल महाराज ने बीजेपी के टीपीएस रावत को 17,397 वोट से हराया था. यानी जीत का मार्जिन काफी कम था. इस सीट पर खास बात ये है कि मनीष खंडूड़ी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसी तरह सतपाल महाराज भी बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. यानी इस सीट के दिग्गज नेता अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अब बीजेपी इस सीट को 5 लाख के मार्जिन से जीतने का दावा कर रही है.
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में जीत का मार्जिन:साल 2009 के बाद लगातार आमने-सामने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा और बीजेपी से अजय टम्टा रहे हैं. साल 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने बीजेपी के अजय टम्टा को 6,523 के मामूली अंतर से हराया था. इसके बाद साल 2014 में मोदी लहर में अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 95,690 वोटों से हराया. जबकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय टम्टा ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2,32,986 वोटों से हराया.