उत्तराखंड

uttarakhand

रोचक हो रहा उत्तराखंड लोकसभा चुनाव, ये तीन कैंडिडेट खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट, जानिये वजह - Uttarakhand Lok Sabha elections

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 7:28 PM IST

Uttarakhand Lok Sabha elections, उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. हर कोई जनता से वोट के लिए जनसपंर्क कर रहा है. इस बीच उत्तराखंड में तीन ऐसे कैंडिडेट भी हैं जो इस लोकसभा चुनाव में खुद को वोट नहीं कर पाएंगे. कौन हैं वो कैंडिडेट, क्या है इसकी वजह? आइये आपको बताते हैं.

Etv Bharat
ये तीन कैंडिडेट खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट

देहरादून: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का शोर है. फिजाओं में चुनावी नारे गूंज रहे हैं. पॉलिटिकल पार्टीज जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सभी दलों के कैंडिडेट लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर वोट अपील कर रहे हैं. जहां कैंडिडेट जनसंपर्क कर अपने जीत तो मजबूत करने के लिए वोट का आशीर्वाद मांग रहे हैं वहीं, उत्तराखंड के तीन ऐसे कैंडिडेट हैं जो खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे.

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में खड़े प्रदेश के तीन उम्मीदवार अपने आपको खुद वोट नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वे जिस जगह से चुनाव लड़ रहे हैं वो उनका क्षेत्र नहीं है. इन नेताओं को वोट डालने के लिए अपने क्षेत्र में आना होगा. ये कैंडिडेट अपने क्षेत्र से चुनावी दंगल में खड़े प्रत्याशियों को वोट कर सकेंगे.

इस लिस्ट में भाजपा के तीन कैंडिडेट शामिल हैं. जिसमें टिहरी लोकसभा से माला राज्य लक्ष्मी शाह, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल लोकसभा कैंडिडेट अजय भट्ट खुद को वोट नहीं दे पाएंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार है.उनका वोट देहरादून की रायपुर विधानसभा के डिफेंस कॉलोनी में है. यह विधानसभा हरिद्वार लोकसभा में नहीं पड़ती है. जिसके कारण वे खुद को वोट नहीं दे सकते.

इसी तरह से टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद और मौजूदा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी भी अपनी लोकसभा में मतदान नहीं कर पाएंगी. वह टिहरी जनपद के अंतर्गत आने वाले नरेंद्र नगर की निवासी हैं. उनका वोट भी नरेंद्र नगर में ही है. नरेंद्र नगर विधानसभा गढ़वाल लोकसभा सीट में आती है. जिसके कारण माला राज्य लक्ष्मी शाह भी खुद को वोट नहीं डाल पाएंगी.

नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट का भी कुछ यही हाल है. अजय भट्ट नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. वह भी अपनी लोकसभा सीट पर मतदान नहीं कर पाएंगे. उनका वोट रानीखेत विधानसभा के तहत आता है. रानीखेत विधानसभा अल्मोड़ा लोकसभा सीट का हिस्सा है. जिस वजह से वह खुद को वोट नहीं कर सकते.

पढ़ें-फल रेहड़ी से लेकर सिविल कॉन्ट्रेक्टर, अब दे रहे पौड़ी में टक्कर, 22 साल का पॉलिटिकल करियर, खाते में 3 हार-दो जीत शामिल

पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका

पढ़ें-पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

पढ़ें-त्रिवेंद्र रावत के पॉलिटिकल खाते में दर्ज हैं तीन जीत, दो हार, पोर्टफोलियो में सीएम, कैबिनेट मंत्री का अनुभव भी शामिल

पढे़ं-टिहरी लोकसभा कैंडिडेट्स की पॉलिटिकल KYC, एक क्लिक में जानें प्रत्याशियों का 'बहीखाता'

पढ़ें-करोड़ों के मालिक हैं अनिल बलूनी, पॉलिटिकल खाते में जुड़ी एक हार, संगठन से करियर को मिली धार

पढ़ें-TSR Exclusive: त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाक इंटरव्यू, उत्तराखंड विजन से मिशन तेलंगाना पर रखी बात

पढे़ं-पुरानी परंपराओं को छोड़ आज डिजिटल नामाकंन करेंगे त्रिवेंद्र रावत, बोले- कांग्रेस मुक्त भारत की लड़ाई में आगे बढ़ रही बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details