धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा इन दिनों लगातार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि जब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा की सीट बनाई ही क्यों? उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू कांगड़ा से भेदभाव कर रहे हैं. मंत्री बनाते समय भी सीएम ने कांगड़ा से भेदभाव किया है और अब कांगड़ा से लोकसभा प्रत्याशी उतारने की बात आई तो कांगड़ा पर प्रत्याशी भी शिमला का थोप दिया.
'किस मुंह से धर्मशाला में मांग रहे वोट'
सुधीर शर्मा ने कहा कि जब सब कुछ शिमला को ही देना है तो कांगड़ा सीट ही क्यों बनाई है, जब कांगड़ा के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है, लेकिन यह ज्यादा देर तक चलने वाली नहीं है. धर्मशाला से भेदभाव पर सुधीर शर्मा ने सीएम पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला के विकास को रोककर अब कांग्रेस किस मुंह से वोट मांग रही है. कांग्रेस को धर्मशाला की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
'ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार'