हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू को दिलाई इंदिरा गांधी की याद, कहा- आपका इतिहास बहुत कमजोर - Sudhir Sharma targets CM Sukhu - SUDHIR SHARMA TARGETS CM SUKHU

Sudhir Sharma Targets CM Sukhu: बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाई. सुधीर शर्मा ने कहा सीएम का इतिहास बहुत कमजोर है. उन्होंने कहा, एक बार राष्ट्रपति चुनाव में इंदिरा जी पार्टी लाइन से हटकर वीवी गिरी के पक्ष में वोट किया था.

सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 7:13 PM IST

सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर हमला

धर्मशाला:कांग्रेस बागी और भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा है. हर दिन सुधीर शर्मा सीएम सुक्खू पर निशाना साधते रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने सुक्खू सरकार को निशाना बनाया है. सुधीर शर्मा ने कहा, "मैंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की. लेकिन सीएम का इतिहास बहुत कमजोर है. इसी देश में एक बार राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था और वीवी गिरी उम्मीदवार थे, उस समय इंदिरा गांधी ने पार्टी लाइन से हटकर उनको वोट दिया था".

सुधीर शर्मा ने कहा, "सीएम हम पर बिकने के आरोप लगा रहे हैं. मैं जनता को बताना चाहता हूं कि बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार 15 महीनों में हुआ है. वहां पर सबसे बड़ा धंधा खनन और स्क्रैप का है. सरकार के लोगों ने ऐसा माहौल बना दिया कि उद्योग पलायन करने लगे. बीबीएन में करोड़ों रुपये का स्क्रैप का धंधा होता है, जो असंगठित व्यापार है. ऐसे व्यापार पर दबाव बनाकर उन्हें प्रदेश के बाहर जाने के लिए मजबूर करना कौन सा सरकार चलाने का तरीका है".

सुधीर शर्मा ने कहा, "मैं अधिकारियों से भी कहना चाहूंगा कि प्रदेश में ऐसा माहौल न बनाएं कि जिससे यहां से उद्योग पलायन कर जाएं और लोगों को रोजगार चला जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि नालागढ़ में जहां मेडिकल डिवाइस पार्क बनना है, वहां पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर कौन खनन कर रहा है? व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार में उद्योग मंत्री को बार-बार वहां जाना पड़ता था. हम सारे के सारे तथ्य जनता के सामने रखेंगे. शांतिप्रिय प्रदेश हिमाचल में ऐसा माहौल न बनाया जाए कि जिससे प्रदेश का नाम कलंकित हो".

ये भी पढ़ें:"बिकने वाले भाजपा में चले गए, अब कांग्रेस में केवल ईमानदार नेता, चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी"

Last Updated : Apr 8, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details