बिलासपुर :न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब उन्हें अब पुलिस का भी डर नहीं रहा. जिले के रतनपुर में सोमवार रात जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था. इस दौरान डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया. डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की नशेड़ियों ने पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है.
डीजे बंद करने कहा, पुलिस टीम से हाथापाई : यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. "रतनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात अलग अलग जगहों पर जन्माष्टमी के कार्यक्रम चल रहे थे. लगभग पौने ग्यारह बजे गांधी चौक में एक कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस ने शर्तों का उल्लंघन करने पर आयोजन समिति को डीजे बंद करने के लिए कहा. इस दौरान वहां मौजूद आयोजन समिति के सदस्यों और नशेड़ियों ने पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी की."