हल्द्वानी:सड़कों पर आवारा जानवर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में आवारा जानवर लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं. शनिवार को ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क पर आवारा सांड से टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक अपने घर का इकलौता चिराग था. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार, हेड़ा गज्जर गोरापड़ाव निवासी 31 वर्षीय कुंदन सिंह बिष्ट उर्फ कमल पुत्र चंदन सिंह रुद्रपुर सिडकुल में एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार देर शाम वह अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहा था. जैसे ही कुंदन रामपुर रोड बेलबाबा के पास पहुंचा तो एक सांड दौड़ता हुआ सड़क पर आ गया. जिससे बाइक और सांड की टक्कर हो गई.