ऊना: जिला के संतोषगढ़ के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बाइक पर बैठे अन्य दो युवक घायल हुए हैं. मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी नंगल, पंजाब के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दमन सैणी निवासी संतोषगढ़ रविवार रात गुरप्रीत व गुरदीप सिंह निवासी नंगल, पंजाब के साथ बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से अजौली आए थे. काम खत्म होने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अजौली से वापिस संतोषगढ़ जा रहे थे, इसी दौरान जन्नत होटल के समीप पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करते समय टक्कर मारी दी. टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. हादसे के दौरान दमन सैणी व गुरदीप सिंह सड़क से दूसरी तरफ कच्चे रास्ते में गिर गए, जबकि गुरप्रीत सिंह का गिरते समय ट्रक की किसी नुकीली चीज के साथ सिर टकरा गया और लहूलुहान हो गया.