हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, अब बस पास से 150 किलोमीटर तक कर सकेंगे सफर - Haryana government Big announcement - HARYANA GOVERNMENT BIG ANNOUNCEMENT

Big announcement by Haryana government for students : हरियाणा के स्कूल-कॉलेज और बाकी संस्थानों के सभी छात्र अब बस पास से 60 किलोमीटर के बजाय 150 किलोमीटर तक यात्रा कर सकेंगे. ये घोषणा राज्य के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को ये सुविधा प्रदान की गई है.

Big announcement by Haryana government students will now be able to travel up to 150 kilometers by bus pass
हरियाणा के स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 9, 2024, 10:34 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा के छात्रों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. दरअसल हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने आज घोषणा करते हुए प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बस-पास की सुविधा को 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर कर दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा.

बस पास से बच्चों की बल्ले-बल्ले :मंत्री असीम गोयल ने कहा है कि राज्य के ऐसे स्कूल/कॉलेज/संस्थानों के सभी छात्रों को रियायती बस पास जारी किए जाएंगे, जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं या राज्य में किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से संबद्ध हैं. इस फैसले से प्रदेश के लाखों छात्रों को बसों से आने-जाने में फायदा होगा. परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स के लिए अधिकतम 150 किलोमीटर की सीमा तक बस-पास जारी करेगा, जबकि इससे पहले ये केवल 60 किलोमीटर तक के लिए ही जारी किए जाते थे.

रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवाएं सूची :हरियाणा के परिवहन विभाग ने जो पत्र जारी किया है, उसके मुताबिक जो भी स्कूल/कॉलेज/संस्था अपने छात्रों का बस पास बनवाना चाहता है, उन्हें अपने संस्थान के मान्यता/संबद्धता प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रति सहित छात्रों की सूची संबंधित रोडवेज डिपो को उपलब्ध करवानी होगी. ये प्रमाण-पत्र किसी अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए. इसके बाद जांच-पड़ताल कर डिपो के महाप्रबंधक या उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा सूची के अनुसार बस-पास जारी किए जाएंगे. वहीं विभागीय पत्र में कहा गया कि बस-पास का डिजाइन/प्रारूप पहले जैसा रहेगा. लेकिन सरल-पहचान के लिए पास का रंग बदला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details