राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, वाहन से 4.78 लाख की नकदी जब्त - Jaipur SST Action - JAIPUR SST ACTION

Major action by SST in Jaipur, जयपुर के विद्याधर नगर में एसएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 4 लाख 78 हजार की नकदी जब्त की. वहीं, नकद राशि को जयपुर कलेक्ट्रेट में जमा करा दिया गया.

Jaipur SST Action
Jaipur SST Action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 6:57 AM IST

जयपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के परिवहन को रोकने के लिए गठित एसएसटी टीम (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. टीम ने एक वाहन से 4 लाख 78 हजार की नकदी जब्त की, जिसे जयपुर कलेक्ट्रेट में जमा करा दिया गया. दरअसल, जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों जयपुर शहर और ग्रामीण में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, जयपुर शहर में चुनाव को देखते हुए धन, शराब आदि के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में एसएसटी टीम ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रोड संख्या 14 पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

टीम के प्रभारी चंद्रमोहन वासुदेव ने बताया कि मंगलवार को वो टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक वाहन की तलाशी ली, जिससे 4 लाख 78 हजार की नकदी बरामद हुई. नकदी के संबंध में जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो चालक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में टीम ने बरामद राशि को जब्त कर जयपुर कलेक्ट्रेट के कोषालय में जमा करा दिया.

इसे भी पढ़ें-झुंझुनूं में 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद, तीन आरोपी पकड़े - Cash worth more than Rs 1 Cr seized

जानें अब तक कितनी राशि हुई बरामद :प्रभारी चंद्र मोहन वासुदेव ने बताया कि वाहन चालक का नाम बाबूलाल गुर्जर है, जो आमेर तहसील के बगवाड़ा का निवासी है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में धन और मादक पदार्थों के गैरकानूनी इस्तेमाल व परिवहन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़न दस्ते और निगरानी दल 24 घंटे सक्रिय हैं. 30 मार्च तक उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी दल ने 26 लाख से अधिक की नकदी व अन्य वस्तुएं जब्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details