जयपुर.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के परिवहन को रोकने के लिए गठित एसएसटी टीम (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. टीम ने एक वाहन से 4 लाख 78 हजार की नकदी जब्त की, जिसे जयपुर कलेक्ट्रेट में जमा करा दिया गया. दरअसल, जयपुर जिले की दो लोकसभा सीटों जयपुर शहर और ग्रामीण में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है. वहीं, जयपुर शहर में चुनाव को देखते हुए धन, शराब आदि के दुरुपयोग को रोकने के लिए लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में एसएसटी टीम ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रोड संख्या 14 पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
टीम के प्रभारी चंद्रमोहन वासुदेव ने बताया कि मंगलवार को वो टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने एक वाहन की तलाशी ली, जिससे 4 लाख 78 हजार की नकदी बरामद हुई. नकदी के संबंध में जब वाहन चालक से पूछताछ की गई तो चालक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ऐसे में टीम ने बरामद राशि को जब्त कर जयपुर कलेक्ट्रेट के कोषालय में जमा करा दिया.