मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव के मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी - MP Ministers charge of districts - MP MINISTERS CHARGE OF DISTRICTS

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए हैं. सरकार द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक 22 मंत्रियों को दो जिले की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. वहीं बाकी मंत्रियों को 1-1 जिले मिले हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट...

MINISTERS CHARGE OF DISTRICTS
7 महीने बाद मोहन यादव के मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 8:56 AM IST

Updated : Aug 13, 2024, 9:56 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के करीब 7 महीने बाद मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्रियों को दो जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है. बताया जा रहा है कि इंदौर जिले के प्रभार को लेकर कई मंत्रियों द्वारा रुचि दिखाई जा रही थी. वहीं राजधानी भोपाल का प्रभार मंत्री चेतन कश्यप को सौंपा गया है. भोपाल के अलावा कश्यप को राजगढ़ जिले की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोहन यादव के मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार (ETV Bharat)
मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम को मिला यहां का प्रभार

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. स्वतंत्रता दिवस के पहले लिस्ट जारी होने पर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जिन मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है वे संबंधित जिले में आजादी के पर्व पर तिरंगा फहराएंगे. जिले आवंटित करने को लेकर लगातार विलम्ब होने पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा था कि 15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री ही जिलों में झंडा वंदन करेंगे और इसके पहले ही प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

एमपी में RSS नेताओं की लिखी किताब पढ़ेंगे छात्र, मोहन सरकार के आदेश पर कांग्रेस का ऐतराज

सड़क चौड़ीकरण में गई जमीन, नहीं मिलेगा नगद मुआवजा, TDR पोर्टल से समझें कैसे होगी भरपाई

देखिए किस मंत्री के पास है किन जिलों का प्रभार

मंत्रीप्रभार के जिले

  1. डॉ. मोहन यादव इंदौर
  2. जगदीश देवड़ा जबलपुर, देवास
  3. राजेन्द्र शुक्ल सागर, शहडोल
  4. विजय शाह रतलाम, झाबुआ
  5. कैलाश विजयवर्गीय सतना, धार
  6. प्रहलाद पटेल भिंड, रीवा
  7. राकेश सिंह छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम
  8. करण सिंह वर्मा मुरैना, सिवनी
  9. उदय प्रताप सिंह बालाघाट, कटनी
  10. संपतिया उइके सिंगरौली, अलीराजपुर
  11. तुलसी सिलावट ग्वालियर, बुरहानपुर
  12. एदल सिंह कंसाना दतिया, छतरपुर
  13. निर्मला भूरिया मंदसौर, नीमच
  14. गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर, गुना
  15. विश्वास सारंग खरगोन, हरदा
  16. नारायण सिंह कुशवाह शाजापुर, निवाड़ी
  17. नागर सिंह चौहान आगर, उमरिया
  18. प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, पाढुंर्णा
  19. चैतन्य कुमार कश्यप भोपाल, राजगढ़
  20. इंदर सिंह परमार पन्ना, बड़वानी
  21. राकेश शुक्ला श्योपुर, अशोकनगर
  22. रामनिवास रावत मंडला, दमोह
  23. कृष्णा गौर सीहोर, टीकमगढ़
  24. धर्मेन्द्र सिंह लोधी खंडवा
  25. दिलीप जायसवाल सीधी
  26. गौतम टेटवाल उज्जैन
  27. लखन पटेल विदिशा, मऊगंज
  28. नारायण सिंह पवार रायसेन
  29. नरेन्द्र शिवाजी पटेल बैतूल
  30. प्रतिमा बागरी डिंडौरी
  31. दिलीप अहिरवार अनूपपुर
  32. राधा सिंह मैहर
Last Updated : Aug 13, 2024, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details