भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा की संपत्ति 6 माह में 2 करोड़ रुपए बढ़ गई है. बीजेपी उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय बीजेपी विधायकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया. नामांकन के पहले बीजेपी उम्मीदवार ने छोला हनुमान मंदिर में माथा टेका. इसके बाद भोपाल के जुमराती चौराहे पर चुनावी सभा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संबोधित किया. उधर कांग्रेस उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन जमा कर चुके हैं. संपत्ति के मामले में वे बीजेपी पर भारी हैं.
6 माह में इस तरह बढ़ी आलोक की संपत्ति
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भोपाल उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान आलोक शर्मा ने अपनी चल संपत्ति 65 लाख 26 हजार रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख रुपए हो गई है. इस तरह उनकी पत्नी की चल संपत्ति 1 करोड़ 19 लाख रुपए है. आलोक शर्मा के पास नगद रकम 50 हजार और पत्नी के पास 90 हजार रुपए है.
आलोक शर्मा ने अपनी अचल संपत्ति का मूल्य 5 करोड़ रुपए बताया है, जबकि पत्नी के नाम अचल संपत्ति का मूल्य 1.15 करोड़ रुपए बताई गई है. जबकि 6 माह पूर्व विधासभा चुनाव के दौरान आलोक शर्मा के पास 3.72 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति और पत्नी के पास 88 लाख मूल्य की अचल संपत्ति थी. आलोक शर्मा की पत्नी के पास 550 ग्राम सोने की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, मूर्ति आदि हैं, जिसका मूल्य 47 लाख रुपए है. आलोक शर्मा की आय का जरिया कृषि और किराए आदि है, जबकि पत्नी प्राइवेट काम करती हैं.
संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार आलोक पर भारी
हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव संपत्ति के मामले में बीजेपी के आलोक शर्मा पर भारी हैं. कांग्रेस उम्मीदवार की कुल संपत्ति 12.73 करोड़ रुपए है. कांग्रेस उम्मीदवार का आय का जरिया वकालत और कृषि कार्य है. उनके पास भोपाल के ग्रामीण इलाके में कृषि भूमि, शहरी क्षेत्र में मकान, भूखंड है. जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
कांग्रेस उम्मीदवार और उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति के रूप में करीबन 1 करोड़ 63 लाख रुपए है.