भिवानी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर सिरसा को लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं, कुछ बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. सिरसा के व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हें इस बार जीएसटी की स्लैब में थोड़ी राहत मिलेगी. लोगों ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर को भी सस्ता करने की उम्मीद जताई है.
भिवानी के स्थानीय निवासी सतीश ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में उन्हें बजट से उम्मीद है कि सरकार जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करें. हेल्थ चैकअप के जो टेस्ट हैं, वो महंगे होते जा रहे हैं. उन पर अंकुश लगाया जाए. अस्पताल, बिस्तर, बैड, दवाइयां भी सस्ती की जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो आयुष्मान योजना चलाई, वो अच्छी है, लेकिन बड़ी बीमारियों से जब किसी परिवार का सदस्य घिर जाता है, तो सक्षम व्यक्ति का भी घर खाली हो जाता है.
उन्होंने कहा कि बड़ी बीमारियों के लिए सरकार को बजट में अलग से व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं भिवानी निवासी महेंद्र ने कहा कि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बजट में विशेष प्रावधान करना चाहिए, जिससे राष्ट्र का निर्माण हो सके. महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वो सुनते आ रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 से 10 रुपये कम होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि क्रूड ऑयल के दाम कम हुए हैं.