दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - BHIMRAO AMBEDKAR CONTROVERSY

कांग्रेस ने कहा, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बीजेपी बोली कांग्रेस ने दलित भाइयों को हमेशा नीचे रखा

अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन
अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 13 hours ago

नई दिल्ली:डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए एकजुट हुए. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें भाजपा मुख्यालय जाने से पहले ही रोक दिया.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कांग्रेस के सभी घोषित प्रत्याशी, नेता प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा दलितों के साथ रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का जनता जवाब देगी.

अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.(ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में अमित शाह माफी मांगो, भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया. दलित अब नहीं सहेगा बदल के रहेगा जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लिए हुए थे. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 12:00 बजे से ही प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित होने शुरू हो गए थे. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के जवान भाजपा मुख्यालय और कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर तैनात किए गए थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शांतिपूर्ण प्रदर्शन (ETV Bharat)

इसके अलावा दंगा नियंत्रण वाहन, वज्र वाहन और डीटीसी की कई बसें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिटेन करने के लिए खड़ी की गई थीं, लेकिन पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिटेन करने की जरूरत नहीं पड़ी. शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें:

BJP का JNU मुख्य गेट पर प्रदर्शन, कहा- कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न भी नहीं दिया

अंबेडकर विवाद पर केजरीवाल ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखी चिट्ठी

वहीं गुरुवार को बीजेपी सांसद देवेंद्र चंदोलिया के नेतृत्व में बीजेपी के एससी एसटी मोर्चा के द्वारा जंतर मंतर पर कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है.

बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान (ETV Bharat)

बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने गुरुवार को जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कभी बैकफुट पर नहीं होती. कांग्रेस द्वारा अमित शाह के वाक्यों को तोड़ मरोड़ पर पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

'मैं सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह

राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज

'बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', अमित शाह के विवादित बयान पर AAP नेताओं ने लगाए नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details