उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन से लापता भाई खाई में मिले, एक की मौत, दूसरे को थानाध्यक्ष ने कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - Madan Joshi Carried Injured Youth - MADAN JOSHI CARRIED INJURED YOUTH

Bike Accident in Almora अल्मोड़ा में बाइक हादसे की वजह से खाई में गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक के लिए पुलिस देवदूत बनी है. जहां खुद भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने घायल की जान बचाने के लिए खाई में उतरे और अपने कंधे पर लादकर उसे सड़क तक पहुंचाया. जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायल युवक के भाई की मौत हो चुकी थी.

MADAN JOSHI CARRIED INJURED YOUTH
थानाध्यक्ष ने कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 10:33 PM IST

अल्मोड़ा:बीते 2 दिन से लापता चल रहे बाइक सवार दो भाई भतरौजखान के पास खाई में गिरे मिले. जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. इसी बीच इसकी सूचना भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी को मिली. जिसके बाद मदन जोशी घायल की जान बचाने के लिए खाई में उतरे और अपने कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने के लिए दौड़ पड़े. वहीं, सड़क तक लाकर अपनी गाड़ी में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन जोशी लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टियों का व्यवस्थापन में जुटी थे. तभी मुरादाबाद के भोगपुर निवासी मोहम्मद आसिफ उनके पास आया और बताया कि उसके भाई आले नबी (उम्र 22 वर्ष) और कामिल (उम्र 21 वर्ष) दोनों गैरसैंण में कबाड़ का काम करते हैं. जो बीती 16 अप्रैल को गैरसैंण जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे, लेकिन वो गैरसैंण नहीं पहुंचे. जिसके बाद पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुट गई.

वहीं, सर्विलांस की मदद से लोकेशन का पता लगाया गया. सर्विलांस टीम की ओर से दी गई लोकेशन के आधार पर पूरे मोहनरी क्षेत्र, रानीखेत रोड और भिकियासैंण रोड पर परिजनों के साथ उनकी तलाश की गई, लेकिन युवकों और बाइक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. थक हारकर कर परिजन भी रामनगर वापस निकल गए.

उधर, भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन जोशी अपने हेड कांस्टेबल श्रवण को साथ लेकर निकले और आज सुबह भिकियासैंण रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही सुनसान मोड को बारीकी से चेक करते हुए निकले. इसी बीच भतरौजखान से करीब 6 किलोमीटर दूर भिकियासैंण-रामनगर रोड पर एक सुनसान मोड से 100 मीटर नीचे खाई में बैग और एक शख्स पड़ा हुआ नजर आया.

वहीं, किसी तरह से थानाध्यक्ष मदन जोशी खाई में उतरे. जहां कामिल बुरी तरह से घायल मिला. ऐसे में मदन जोशी ने हेड कांस्टेबल की मदद से कामिल को तत्काल अपने कंधे पर लादकर खाई से निकाला और सड़क तक लाया. जिसके बाद डायल 112 की गाड़ी से उसे भतरौजखान अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि समय से प्राथमिक उपचार मिलने से कामिल खतरे से बाहर है, लेकिन उपचार के लिए उस हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

उधर, जहां पर कामिल मिला, उसके आसपास गहन तलाशी की गई है. जहां कुछ दूरी पर कामिल का भाई आले नबी अचेत अवस्था में मिला. जिसे खाई से निकालकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने आले नबी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल की जान बचाने पर लोग भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन जोशी की जमकर सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details