अल्मोड़ा:बीते 2 दिन से लापता चल रहे बाइक सवार दो भाई भतरौजखान के पास खाई में गिरे मिले. जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. इसी बीच इसकी सूचना भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी को मिली. जिसके बाद मदन जोशी घायल की जान बचाने के लिए खाई में उतरे और अपने कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचाने के लिए दौड़ पड़े. वहीं, सड़क तक लाकर अपनी गाड़ी में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक, भतरौजखान थानाध्यक्ष मदन जोशी लोकसभा चुनाव की पोलिंग पार्टियों का व्यवस्थापन में जुटी थे. तभी मुरादाबाद के भोगपुर निवासी मोहम्मद आसिफ उनके पास आया और बताया कि उसके भाई आले नबी (उम्र 22 वर्ष) और कामिल (उम्र 21 वर्ष) दोनों गैरसैंण में कबाड़ का काम करते हैं. जो बीती 16 अप्रैल को गैरसैंण जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे, लेकिन वो गैरसैंण नहीं पहुंचे. जिसके बाद पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुट गई.
वहीं, सर्विलांस की मदद से लोकेशन का पता लगाया गया. सर्विलांस टीम की ओर से दी गई लोकेशन के आधार पर पूरे मोहनरी क्षेत्र, रानीखेत रोड और भिकियासैंण रोड पर परिजनों के साथ उनकी तलाश की गई, लेकिन युवकों और बाइक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. थक हारकर कर परिजन भी रामनगर वापस निकल गए.