बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शख्स सड़क किनारे नाग देवता की प्रतिमा छोड़ गया. जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क किनारे पड़ी नाग देवता की मूर्ति देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. इसके बाद सड़क पर प्रतिमा छोड़ने वाले शख्स को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंपा नहीं. बल्कि मंदिर में फिर से प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाने की शर्त रखी.
सड़क किनारे प्रतिमा छोड़कर चला गया शख्स
बैतूल के गोराखार गांव में नाग देवता का एक मंदिर है. जहां नाग देवता की सैंड स्टोन से बनी एक प्राचीन प्रतिमा स्थापित है. बीती शुक्रवार रात पड़ोसी गांव के एक शख्स ने नाग देवता की प्रतिमा को तोड़कर अपने साथ ले गया. युवक उस प्रतिमा को गांव ना ले जाकर सड़क किनारे छोड़कर चला गया. सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाग देवता की प्रतिमा रखी देखी तो आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी. बैतूल बाजार थाना पुलिस ने प्रतिमा तोड़ कर ले जाने वाले शख्स को हिरासत में लिया, लेकिन ग्रामीणों ने शख्स को पुलिस के हवाले न कर पश्चाताप करने का एक मौका दिया.
ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठा करने की रखी शर्त
ग्रामीणों ने शख्स के सामने शर्त रखी कि अगर वो प्रतिमा को वापस मंदिर तक पहुंचाए और अपने खर्च पर नाग देवता की प्रतिमा की दोबारा प्राण प्रतिष्ठा करवाएगा तो उसे पुलिस के हवाले नहीं करेंगे. शख्स ने ग्रामीणों की शर्त मानकर प्रतिमा को वापस मंदिर तक पहुंचाया. वहीं अब वो प्रतिमा की दोबारा प्राण प्रतिष्ठा करवाएगा. इस प्रायश्चित के संकल्प के बाद पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है. और ग्रामीणों से कहा कि किसी भी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए, इस बात का ख्याल रहे.