बेमेतरा: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल ने बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित प्रदेश के नेताओं को पत्र लिखकर इस्तीफा की जानकारी दी है. बंशी पटेल के त्यागपत्र के बाद बेमेतरा जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष छाबड़ा को नियुक्त किया गया है.
शीर्ष नेताओं ने पत्र का नहीं दिया जवाब: अपने त्याग पत्र में बंसी पटेल ने लिखा है "मैंने विगत दिनों में कांग्रेस की हालत को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखा है. जिसका उत्तर अब तक नहीं मिला है. मैंने जिला कांग्रेस में पार्टी की रीति नीति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की थी जिसके बारे में प्रदेश कांग्रेस शीर्ष नेताओं को जानकारी दी थी. जिसके बारे में भी जवाब नहीं मिला है."
बेमेतरा कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल का इस्तीफा (ETV Bharat Chhattisgarh)
नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पर नाराजगी:बंसी पटेल ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि बेमेतरा नगर पालिका में कांग्रेस के ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो हाल ही में पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित हुआ. उसने ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए 5 लाख से ज्यादा रुपयों की हेराफेरी की. वहीं प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ने अपने स्वजातीय व्यक्ति के लिए यहां षड्यंत्र किया हैं. बंसी पटेल ने नगर पंचायत कुसमी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश साहू से भाजपाइयों के अच्छे संबंध बताया है. साथ ही वन मंत्री केदार कश्यप के करीबी बताया है.
आशीष छाबड़ा बनाए गए कार्यवाहक अध्यक्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)
"अपमानित महसूस कर दे रहा त्यागपत्र" :बंसी पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में नगरीय निकाय चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर नगरीय निकाय चुनाव की उम्मीदवार के लिए सूची के लिए बोला गया. मैंने पर्यवेक्षक नियुक्त कर भिलाई कार्यालय में जानकारी दी. वही प्रदेश कार्यालय ने समांतर रूप से पर्यवेक्षक नियुक्त किया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई.
बंसी पटेल ने पत्र में लिखा कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को जिला समन्यवक का एक पक्षीय आदेश हुआ, जिसे लेकर मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. इसी वजह से जिला कांग्रेस पार्टी से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.