भिवानी: हरियाणा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. नये विस्तार में विशंबर वाल्मीकि को भी जगह दी गई है. उन्हें स्वतंत्र प्रभार का राज्य मंत्री बनाया गया है. विशंबर वाल्मीकि पहली बार मंत्री बने हैं. वो भिवानी की बवानीखेड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. गांव खरक के रहने वाले हैं बिशंबर वाल्मीकि की दलित नेता के रूप में उनकी इलाके में अच्छी पहचान है.
विशंबर वाल्मीकि पिछले 16 सालों से भारतीय जनता पार्टी जुड़े हुए हैं. भाजपा के करीब सभी मोर्चा में वो अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. विशंबर वाल्मीकि ने स्नातक की पढ़ाई की है और पेश से सरकारी ठेकेदार भी रहे हैं. विशंबर वाल्मीकि पिछले दो बार से लगातार विधायक बन रहे हैं. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की है.
विशंबर वाल्मिकी का राजनैतिक करियर
- 1989 में हरियाणा विकास मंच के सदस्य रहे.
- 1998 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सियासी पारी शुरू की.
- 2003 से 2006 तक सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सचिव, अनुसूूचित जाति मोर्चा में मंडल अध्यक्ष रहे.
- 2009 में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी वो रह चुके हैं.
- 2014 और 2019 में बवानीखेड़ा से विधायक बने