बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने वाली है. प्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में राज्य सरकार लगातार जुटी है. लेकिन आए दिन शिक्षकों के शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने की घटना सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना बलौदाबाजार जिले से सामने आ रही है. नशे में धुत एक प्राचार्य स्कूल पहुंचा और गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया.
स्कूल गेट के सामने नशे में धुत मिला प्राचार्य :यह घटना बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गिंदोला का है. मंगलवार को एक हाईस्कूल के प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब एक भी क्लास अटेंड नहीं कर पाए. इस बीच शराबी प्राचार्य गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया. इसकी खबर लगते ही गांववालों ने शराबी प्राचार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हाईस्कूल प्राचार्य के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है.