बालाघाट।आजकल सायबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगों ने फ्रॉड के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं. ताजा मामला बालाघाट के वरिष्ठ चिकित्सक अविनाश शुक्ला से जुड़ा है. जालसाजों ने पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने का प्रयास किया. लेकिन उनकी अधिवक्ता पत्नी साधना शुक्ला की सजगता से वह बच गए. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अविनाश शुक्ला के अनुसार दो दिन पहले उन्हें दिल्ली से टेलीफोन कंजूमर कंप्लेंट डिपार्टमेंट से किसी सारिका शर्मा का फोन आया. जिसमें उसने कहा "उन्हें आलमबाग पुलिस स्टेशन लखनऊ से शिकायत मिली है कि आपके नंबर से लोगों से पैसा मांगकर फ्रॉड किया जा रहा है. वह तत्काल पुलिस से संपर्क करें." उसने एक कथित एसआई सुनील मिश्रा से बात भी कराई.
डॉक्टर को फोन पर धमकाने लगा फर्जी पुलिस वाला
पुलिसकर्मी बनकर बात कर रहे सुनील मिश्रा ने धमकाया "कोई आपके मोबाइल नंबर से पैसे मांग रहा है. वह उन्हें व्हाट्सअप कॉल करें और अपना आधार कार्ड भेज दें." तब तक उनकी पत्नी अधिवक्ता साधना शुक्ला घर पहुंची. उन्होंने यह संवाद सुनकर अपने पति को फोन कट करने के लिए कहा. पत्नी की बात सुनते ही फोन कट गया. इसकी शिकायत 7 मई को अधिवक्ता पत्नी के साथ पहुंचकर वरिष्ठ चिकित्सक ने सायबर नोडल थाना में दर्ज कराई है.
ALSO READ: |