मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठगों ने फोन करके बालाघाट के रिटायर्ड डॉक्टर को झांसे में लिया, पत्नी ने बचा लिया - Balaghat cyber crime - BALAGHAT CYBER CRIME

सायबर ठगों ने बालाघाट के एक रिटायर्ड डॉक्टर को कॉल करके अपने झांसे में ले लिया. ठगों ने खुद को लखनऊ पुलिस का अफसर बताया. ठगों ने डॉक्टर से सारे डाक्यूमेंट वाट्सएप पर मांगे लेकिन इसी बीच पत्नी की जागरूकता से वह लुटने से बच गए.

Balaghat cyber crime
ठगों ने फोन करके बालाघाट के रिटायर्ड डॉक्टर को झांसे में लिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:02 PM IST

ठगी का शिकार होने से बचे बालाघाट के रिटायर्ड डॉक्टर (ETV BHARAT)

बालाघाट।आजकल सायबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठगों ने फ्रॉड के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं. ताजा मामला बालाघाट के वरिष्ठ चिकित्सक अविनाश शुक्ला से जुड़ा है. जालसाजों ने पुलिसकर्मी बताकर ठगी करने का प्रयास किया. लेकिन उनकी अधिवक्ता पत्नी साधना शुक्ला की सजगता से वह बच गए. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अविनाश शुक्ला के अनुसार दो दिन पहले उन्हें दिल्ली से टेलीफोन कंजूमर कंप्लेंट डिपार्टमेंट से किसी सारिका शर्मा का फोन आया. जिसमें उसने कहा "उन्हें आलमबाग पुलिस स्टेशन लखनऊ से शिकायत मिली है कि आपके नंबर से लोगों से पैसा मांगकर फ्रॉड किया जा रहा है. वह तत्काल पुलिस से संपर्क करें." उसने एक कथित एसआई सुनील मिश्रा से बात भी कराई.

डॉक्टर को फोन पर धमकाने लगा फर्जी पुलिस वाला

पुलिसकर्मी बनकर बात कर रहे सुनील मिश्रा ने धमकाया "कोई आपके मोबाइल नंबर से पैसे मांग रहा है. वह उन्हें व्हाट्सअप कॉल करें और अपना आधार कार्ड भेज दें." तब तक उनकी पत्नी अधिवक्ता साधना शुक्ला घर पहुंची. उन्होंने यह संवाद सुनकर अपने पति को फोन कट करने के लिए कहा. पत्नी की बात सुनते ही फोन कट गया. इसकी शिकायत 7 मई को अधिवक्ता पत्नी के साथ पहुंचकर वरिष्ठ चिकित्सक ने सायबर नोडल थाना में दर्ज कराई है.

ALSO READ:

CBI अधिकरी बता व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़ रु, उज्जैन पुलिस का 'जामताड़ा' स्टाइल फ्रॉड पर क्रैक डाउन

'आपके पार्सल में मानव अंग व ड्रग्स निकले हैं, बुरी फंस जाओगी', CBI अफसर बन मेडिकल ऑफिसर से 38 लाख की ठगी

डॉक्टर की पत्नी ने क्या बताया

पत्नी साधना शुक्ला ने बताया "जब वह घर पहुंची तो देखा कि पति डॉ.अविनाश शुक्ला किसी से बात कर रहे हैं, जो दूसरी ओर से इनका आधार नंबर मांग रहा था. जिसे मैंने बीच में रोककर कॉल काटने की बात कहते हुए बताया कि ऐसे तरीके से फ्राड हो रहे हैं." इसकी जब हम शिकायत करने पहुंचे तो पहले तो सायबर नोडल थाना में बैठे लोगों ने हमारी नहीं सुनी, जब मैंने बताया कि मैं अधिवक्ता हूं तो फिर वह नोटरी से सत्यापित शिकायत लाने की बात कही. जिसके बाद हमने नोटराईज्ड कर शिकायत सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details