हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में धूमधाम से मनाया गया ईद का जश्न, मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार भाईचारे व शांति का देता है संदेश - eid ul uzha festival - EID UL UZHA FESTIVAL

eid ul uzha celebrated in Bhiwani: ईद-उल-अजहा मुस्लमानों का सबसे बड़ा त्योहार हाता है. ईद-उल-अजहा का महत्व बताते हुए जोरावर अली ने कहा कि इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान महीने के अंतर में ही पहली बार कुराम आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-अजहा का उत्सव शुरू हुआ.

eid ul uzha celebrated in Bhiwani
eid ul uzha celebrated in Bhiwani (ईटीवी भारत भिवानी)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 17, 2024, 2:40 PM IST

eid ul uzha celebrated in Bhiwani (ईटीवी भारत भिवानी)

भिवानी:आज देशभर में मुस्लिम समाज के लोग ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. सोमवार को भिवानी में बकरीद का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. जहां लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और जश्न मनाया. इसी कड़ी में भिवानी में मुस्लिम समुदाय के लोग भिवानी के ढ़ाणा रोड़ स्थित ईदगाह में एकत्रित हुए. कार्यक्रम में सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.

मुस्लमानों का सबसे बड़ा त्योहार बकरीद: इस मौके पर मस्जिद कमेटी प्रधान जोरावर अली ने कहा कि पूरी दुनिया में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगी जाती है. ईद-उल-अजहा मुस्लमानों का सबसे बड़ा त्योहार हाता है. ईद-उल-अजहा का महत्व बताते हुए जोरावर अली ने कहा कि इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान महीने के अंतर में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-अजहा का उत्सव शुरू हुआ.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम: इस मौके पर अबुल रहमान ने कहा कि इस प्रकार के प्रकार के पर्व भाईचारे और शांति का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने से मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रख रहे थे. तथा अल्लाह से शांति की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह पर्व भाईचारे का है. इस मौके पर एसआई रोहताश ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा करीबन 40 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती यहां की गई है. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: ईद-उल-अजहा के मौके श्रीनगर की जामा मस्जिद में नहीं पढ़ी गई नमाज - No Prayers At Jamia

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ईद-उल-अजहा की धूम, नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़ - Eid ul Azha festival

ABOUT THE AUTHOR

...view details