भिवानी:आज देशभर में मुस्लिम समाज के लोग ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. सोमवार को भिवानी में बकरीद का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. जहां लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और जश्न मनाया. इसी कड़ी में भिवानी में मुस्लिम समुदाय के लोग भिवानी के ढ़ाणा रोड़ स्थित ईदगाह में एकत्रित हुए. कार्यक्रम में सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
मुस्लमानों का सबसे बड़ा त्योहार बकरीद: इस मौके पर मस्जिद कमेटी प्रधान जोरावर अली ने कहा कि पूरी दुनिया में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगी जाती है. ईद-उल-अजहा मुस्लमानों का सबसे बड़ा त्योहार हाता है. ईद-उल-अजहा का महत्व बताते हुए जोरावर अली ने कहा कि इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान महीने के अंतर में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-अजहा का उत्सव शुरू हुआ.