चरखी दादरी: पेरिस ओलंपिक के बाद अब पैरा ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा जारी है. चरखी दादरी के नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल (Nitesh Gold Medal Paralympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. नितेश कुमार चरखी दादरी के नांदा गांव से ताल्लुक रखते हैं. उनकी इस उपलब्धि से नांदा गांव में खुशी का माहौल है. पैरालंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 वर्ग के फाइनल में नितेश कुमार का सामना ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ है. जिसमें नितेश ने डेनियल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 के स्कोर से मात देकर गोल्ड पर कब्जा किया.
नितेश के गांव में खुशी का माहौल: चरखी दादरी जिले के नांदा गांव निवासी नितेश लुहाच (Badminton player Nitesh) फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे. जब वो 15 साल के थे. तब विशाखापट्टनम में रेल की चपेट में आने से उन्होंने अपना बांया पैर गंवा दिया. जिसके कुछ समय बाद उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया. जिसमें महारत हासिल कर पैरा ओलंपिक में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया जा रहा है.
पहले फुटबॉल के खिलाड़ी थे नितेश: बता दें कि नितेश के पिता इंडियन नेवी से रिटायर्ड हैं. वो जयपुर में रहते हैं. नितेश ने प्रारंभिक शिक्षा आठ साल तक गांव में ही पूरी की. इस दौरान वो अपने ताऊ गुणपाल के पास रहे. उसके बाद पिता की पोस्टिंग के अनुसार अलग-अलग शहरों में जाना पड़ा. नितेश के चाचा सत्येंद्र ने बताया कि नितेश जब करीब 15 साल के थे. उस दौरान उनके पिता बिजेंद्र सिंह की विशाखापट्टनम में पोस्टिंग थी.
ट्रेन हादसे में कट गई थी टांग: हादसे से पहले नितेश फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे. एक रोज शाम को नितेश फुटबॉल खेलने के लिए गए हुए थे. उस दिन उनके एक दोस्त का जन्मदिन था. नितेश रेलवे यार्ड के समीप अपने दोस्त के घर जन्मदिन मनाने गया. वापस आते समय रेलवे यार्ड में रेल खड़ी थी. नितेश रेलवे के नीचे से पटरी पार कर रहा था. उस दौरान अचानक रेल चल पड़ी. जिससे वो चपेट में आ गया और उसका पैर जांघ के समीप से अलग हो गया. रिकवर होने के लिए नितेश ने बेड रेस्ट किया.