रेवाड़ी:मॉडल टाउन थाना, रेवाड़ी अंतर्गत सेक्टर-3 पार्ट-1 में अज्ञात बदमाशों ने 14 दिसंबर की देर रात को एक कार चुराने की असफल कोशिश की. हालांकि कार के सभी लॉक और उपकरण तोड़ने के बाद भी वे कार ले जाने में कामयाब नहीं हुए. पड़ोसी की सूचना पर कैप्टन के घर से बाहर आने पर चोर अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पड़ोसी की सूचना पर घर से बाहर आये कैप्टन :रेवाड़ीके सेक्टर-3 निवासी भारतीय सेना में कार्यरत कैप्टन ललित कुमार हैं. उन्होंने मॉडल टाउन थाना में आवेदन कर पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. कैप्टन ललित ने दिए आवेदन में पुलिस को बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी. बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक कार चुराने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए.
कार के कई पार्ट्स को किया क्षतिग्रस्तःकार मालिक कैप्टन ललित ने बताया कि 14 दिसंबर को रात करीब सवा दो बजे आए दो बदमाशों ने मेरी कार के पीछे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद कार चुराने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की. चोरों ने कार के दरवाजे, पीछे का शीशा, डैश बोर्ड, हैंडल लॉक व म्यूजिक सिस्टम सब तोड़ दिए थे. तभी सेक्टर का चौकीदार भी वहां से गुजरा, लेकिन दोनों चोर अपनी कार के पीछे छिप गए थे.
दो की संख्या में थे बदमाशःइसके बाद पड़ोस की एक महिला करीब साढ़े तीन बजे मंदिर जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली तो उसने कार का बोनट खुला देखा. साथ ही कार के पास दो अंजान लोगों को देखा. इसके बाद वो महिला वापस अपने घर चली गई और पति को कार की स्थिति और दो संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी दी.