मेरठ:शहर के IHM कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को उनका शव पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम सुपरटेक कालोनी में उनके फ्लैट में बेड पर मिला. प्रोफेसर का परिवार पिछले 2 दिनों से उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. रविवार को प्रोफेसर के पिता उनके फ्लैट पर पहुंचे. दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
अभिषेक (35) के पिता राजकुमार और अन्य परिजन सोफीपुर में रहते थे. अभिषेक एनएच-58 स्थित आईएचएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था. राजकुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वह अभिषेक को फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. वह रविवार देर रात बेटे से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंचे. जब कई बार आवाज देने पर पर दरवाजा नहीं खोला उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.