चंडीगढ़ :हरियाणा में समय से पहले ही विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की टीम 12 अगस्त को हरियाणा के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान चंडीगढ़ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपना फीडबैक भी चुनाव को लेकर आयोग के सामने रखेंगे.
चुनाव आयोग का दो दिन का दौरा :जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को आठ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दो चरणों में बैठक करेगा. यानि चार - चार दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक होगी. इसके साथ ही चुनाव के लिए किस तरह के इंतजाम अभी तक हुए हैं और क्या रह गया है इसको लेकर चुनाव आयोग अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेगा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता भी की जा सकती है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर बात होगी.
अगस्त अंत में आचार संहिता लगने की भी चर्चा :वैसे तो हरियाणा में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक नई सरकार का गठन होना है, जिसके हिसाब से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक आचार संहिता लगने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन एक चर्चा ये भी चल रही है कि हो सकता है कि अगस्त के अंतिम हफ्ते तक हरियाणा में आचार संहिता लग जाए.
क्या है जल्दी चुनाव होने की चर्चा की वजह ?:इस चर्चा के पीछे जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को माना जा रहा है. दरअसल केंद्र सरकार ने सितंबर महीने तक जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात सुप्रीम कोर्ट में कही थी, जिसके बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि हो सकता है कि जिन चार राज्यों में चुनाव होने हैं, उसका ऐलान अगस्त के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है.