अशोकनगर: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आने के बाद शासकीय डॉक्टर सहित निजी डॉक्टरों में भी आक्रोश है. वहीं डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद गांधी पार्क पर कैंडल जलाकर घटना पर दुख जताया.
आरोपी को फांसी देने की मांग की
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर की घटना के बाद. जिला अस्पताल से निजी व प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन संगठन ने समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर एक विशाल रैली निकाली. रैली में सभी डॉक्टर हाथों में तख्तियां लेकर गांधी पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान महिला डॉक्टर ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.
केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग की
डॉ. अभिलाषा जैन ने कहा कि "हमारे हड़ताल का मुख्य उद्देश्य है, कि महिलाओं के प्रति जो बर्बरता पश्चिम बंगाल में हुई है. उसको लेकर हम शहर के नागरिक और महिलाओं के साथ यहां पहुंचे हैं. ताकि महिलाओं की सुरक्षा हो सके. हम डॉक्टर की सुरक्षा हो सके. महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा इशू हो चुका है. केंद्र सरकार को अपनी आंखें खोलकर एक अच्छा एक्ट लाना चाहिए. डॉक्टर का पेशा एक ऐसा पेशा है, जहां डॉक्टर को सुरक्षित माना जाता था, लेकिन आज के समय में सुरक्षा नाम की कोई चीज भी नहीं है. इसमें केंद्र सरकार को संज्ञान लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए और घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देना चाहिए."
घटना के आरोपी की दे मृत्युदंड
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर डीके भार्गव ने बताया कि "कोलकाता के अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बर्बरता पूर्ण दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें सभी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य निजी डॉक्टर ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर आक्रोश व्यक्त किया है. ऐसे में आरोपी को मृत्युदंड की सजा मिलना चाहिए. साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनना चाहिए, जिससे डॉक्टर सुरक्षा पूर्ण तरीके से अपने कार्य का निर्वहन कर सकें."