कुचामनसिटी.अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने रोलोपा सुप्रीमो और नागौर से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल मुद्दों की राजनीति करने की बजाय व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं. उन्होंने "मुझ पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं, इसके लिए मैंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है".
उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने आज तक समाज और जिले का नुकसान ही किया है. यदि एक भी अच्छा काम समाज या जिले के लिए किया हो, तो मुझे जवाब का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो बार आपत्तिजनक शब्द कहे थे. इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी के खिलाफ बिना प्रमाण के व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते. "बेनीवाल ने मेरे बारे में जो कहा है, उम्मीद है कि उनके पास इसके प्रमाण होंगे, अन्यथा उन्हें जवाब देना होगा".
पढ़ें:कांग्रेस से निष्कासन पर बोले सुखाराम डोडवाडिया, पार्टी को खत्म कर देंगे हनुमान बेनीवाल
चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की ओर से बार-बार अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, इसलिए उनका जवाब देना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि "बेनीवाल मुझे ब्लैकमेलर कहते है, लेकिन सब जानते हैं कि कौन है ब्लैकमेलर". चौधरी ने कहा कि यदि बेनीवाल ने किसान समाज के लिए 5 काम भी अच्छे किए हो तो वे उन्हें गिनाने चाहिए.
बार बार बदल रहे पाला: अशोक चौधरी ने कहा कि बेनीवाल पहले भाजपा के साथ थे तो वसुंधरा खराब थी, फिर भाजपा से गठबंधन करके सांसद बने. वापस भाजपा इनके लिए खराब हो गई. इसके बाद भीम आर्मी से गठबंधन किया, वह विधानसभा चुनाव में नहीं चला तो कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने जिस महेन्द्र चौधरी के खिलाफ आंदोलन किए, वे आज उनके साथ घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल केवल अवसरवादी है. बता दें कि अभिनव पार्टी के संयोजक अशोक चौधरी आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में नागौर लोकसभा क्षेत्र से अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी हैं.