दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, कांग्रेस को दिया वोट - Arvind Kejriwal voted with family - ARVIND KEJRIWAL VOTED WITH FAMILY

Arvind Kejriwal Cast vote : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर दिल्ली के सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की कार्यालय में बने बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने तानाशाही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाला. साथ ही, दिल्लावासियों से वोट डालने की अपील की और जनता से कहा वोट डालने जरूर जाएं.

बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस को दिया वोट
बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस को दिया वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 1:53 PM IST

सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर दिल्ली के सिविल लाइन स्थित परिवहन विभाग की कार्यालय में बने बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया. अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ अपनी आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू पर नहीं बल्कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर मतदान किया. उन्होंने एक्स पर लिखा मैंने तानाशाही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाला. आप भी वोट डालने जरूर जाएं.

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. मुख्यमंत्री का आवास दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में है और यह इलाका चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. चांदनी चौक लोक सभा सीट कांग्रेस के हिस्से में है और यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपने बुजुर्ग पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और बच्चों के साथ सुरक्षा कर्मियों के काफिले में मतदान के लिए पहुंचे. सुरक्षाकर्मी अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को सुरक्षा घेरे में मतदान केंद्र के अंदर ले गए कुछ ही मिनट में अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ मतदान कर मुस्कुराते हुए बाहर निकले और अपनी गाड़ी में सवार होकर घर की ओर प्रस्थान कर गए.
मां की है तबीयत खराबमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद एक्स पर लिखा कि " मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है. वो नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला. आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी ने किया मतदान, पहली बार दबाया झाड़ू का बटनबता दें कि दिल्ली में पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और इंडिया गठबंधन के तहत चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से सोमनाथ भारती चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत अन्य ने आम आदमी पार्टी को अपना वोट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details