हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आखिर क्यों चर्चा में है फरीदाबाद का संस्कृति मॉडल स्कूल, जहां एडमिशन के लिए लग रही लंबी लाइन - Faridabad Sanskriti Model School

Faridabad Sanskriti Model School: फरीदाबाद में संस्कृति मॉडल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं. जिसके लिए स्कूल के बाहर लंबी लाइनें लग रही है. स्कूल में एडमिशन लेने के लिए एक सीट पर 65 बच्चों के आवेदन एक साथ मिल रहे हैं. हालांकि बच्चों को स्कूल में दाखिला एंट्रेंस परीक्षा पास करने पर मिलेगा. खबर में विस्तार से जानें स्कूल में कौन सी परीक्षा की कितनी फीस है.

Faridabad Sanskriti Model School
Faridabad Sanskriti Model School

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 16, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:57 AM IST

फरीदाबाद:अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं लेते हैं. बच्चों के अभिभावक बड़े और नामी प्राइवेट स्कूल में बच्चे का दाखिला करवाते हैं. लेकिन फरीदाबाद की बात करें तो संस्कृत मॉडल स्कूल मे नामांकन को लेकर होड़ मची हुई है. एक सीट के लिए लगभग 65 आवेदन मिल रहे हैं. दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षा अब अंतिम चरण में है. ऐसे में नए सत्र में स्कूलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं. एडमिशन को लेकर वहीं जिले में मौजूद मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिले को लेकर होड़ मची हुई है.

CBSE बोर्ड में पढ़ने की होड़: स्कूल प्रशासन की मानें तो एक सीट पर लगभग 65 आवेदन उन्हें मिल रहे हैं. अभिभावकों में रुझान इसलिए भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि स्कूल में मॉडर्न शिक्षा दी जाती है और स्कूल का रिजल्ट भी बढ़िया रहता है. उसके साथ ही यहां पर बहुत ही कम खर्च में बच्चों को सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने का मौका भी मिलता है. जिले में दो संस्कृत मॉडल स्कूल है. एक एनआईटी-3 में स्थित है, तो वहीं दूसरा सेक्टर 55 में है.

अब तक 20 हजार से ज्यादा आवेदन: एनआईटी-3 स्थित संस्कृत मॉडल स्कूल में छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर अब तक 20 हजार के करीब आवेदन आ चुके हैं. इसके अलावा नौवीं कक्षा में एक सीट के लिए लगभग 35 आवेदन अभी तक आए हैं. वहीं, 11 वीं में कॉमर्स स्ट्रीम में एक सीट के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बात की जाए सेक्टर 55 स्थित संस्कृत मॉडल स्कूल की तो एक सीट के लिए लगभग 65 आवेदन मिल रहे हैं. वहीं, छठी कक्षा में 10 सीट के लिए लगभग 650 आवेदन अभी तक प्राप्त हो चुके हैं.

एंट्रेंसटेस्ट से होगा चयन: नौवीं कक्षा में 35 सीट के लिए लगभग 1100 के करीब आवेदन आए हैं. वहीं 11वीं क्लास में एडमिशन को लेकर 135 सीट के लिए लगभग 1700 आवेदन अभी तक प्राप्त हो चुके हैं. हालांकि एडमिशन लेने के लिए बच्चों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. प्रवेश परीक्षा सेक्टर 55 जिला मॉडल स्कूल में नौवीं कक्षा के दाखिले के लिए 19 मार्च को आयोजित किया जाएगा. वहीं 11वीं में कॉमर्स में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को रखा गया है.

परीक्षा पास करने पर मिलेगा दाखिला: नॉन मेडिकल के छात्रों के लिए 28 मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. राजकीय संस्कृत मॉडल स्कूल एनआईटी-3 के प्राचार्य नरेश गुप्ता ने बताया कि दाखिले को लेकर काफी तादाद में अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल में आ रहे हैं और प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं. हालांकि नामांकन उन्हीं को मिलेगा जो प्रवेश परीक्षा पास करेगा. छात्रों की संख्या ज्यादा है, इसीलिए जिस दिन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उस दिन पुलिस प्रशासन भी परीक्षा स्थल पर मौजूद रहेगा. पुलिस प्रशासन को पत्र लिख दिया है.

स्कूल में लगेगी मामूली फीस: इन स्कूलों में फीस भी काफी मामूली होती है. जैसे कक्षा 1 से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के लिए एक बार प्रवेश शुल्क 500 रुपये लिया जाता है. वहीं, छठी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए 1000 रुपये फीस होती है. इसके अलावा मासिक फीस की बात करें तो पहली से तीसरी के छात्रों के लिए 200 रुपये मासिक शुल्क लिया जाता है. चौथी और पांचवीं के छात्रों को 250 रुपए महीने किसी फीस लगती है. इसके अलावा छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 300 रुपये फीस. वहीं नवमी से दसवीं के लिए 400 रुपये फीस रखी गई है. 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 500 मासिक फीस रखा गया है.

ये भी पढ़ें:जोरदार धमाका और मची अफरा-तफरी, हरियाणा के रेवाड़ी में फटा बॉयलर, 50 से ज्यादा झुलसे

ये भी पढ़ें:जानें क्या होती है आदर्श चुनाव आचार संहिता, विस्तार से समझिए एक क्लिक में

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details