अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी नगर पालिका में रहने वाले आदिवासी आज भी बिजली सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पसान नगर पालिक के ढिहाई टोला काली मंदिर के पीछे चार से पांच घरों का परिवार कई वर्षों से रोड लाइट पानी के बगैर आज भी जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. आजादी के बाद से आज तक परिषद ने कभी इन आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं के बारे में विचार नहीं किया.
मूलभूत सुविधाओं के इंतजार में परिवार
पसान नगर पालिका से महज 1 से 2 किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बाबूलाल ने बताया कि 'इस जगह पर हम कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रहते हैं. हमारे गांव में ना तो लाइट और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है. यह गांव पसान नगर पालिका के अंतर्गत आता है. फिर भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. पानी के लिए चार से पांच दिन में नगर पालिका का टैंकर आता है. गौरतलब है कि नगर पालिका का कार्यालय कुछ ही दूर है. फिर भी इस आदिवासी परिवार की ओर नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
यें भी पढ़ें... |