अनूपपुर।राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल लगातार चार बार अनूपपुर जिले का दौरा कर चुके हैं. जितने बार भी राज्यपाल का दौरा हुआ है सभी दौरों में उन्होंने बैगा जनजाति उत्थान के लिए गांव वालों से सीधा संवाद किया. संवाद में राज्यपाल ने जिले के प्रशासनिक अमलों को सीधे तौर पर निर्देश देते हुए कहा था कि सभी नियम कानून को दरकिनार करके बैगा जनजाति को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए. परंतु आज भी जिले की बैगा जनजाति मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहीबेल्हा के वार्ड नम्बर 16 के ढड़ाई बहरा में तीन से चार घर के बैगा जनजाति वर्षों से जंगल में निवासरत हैं. यह बैगा आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
प्राकृतिक जुगाड़ से पीते हैं पानी
ग्राम पंचायत ढड़ाई बहरा में रहने वाली बैगा जनजाति के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. नदी के किनारे जंगल से निकल रही प्राकृतिक निरंतर बहने वाली धारा के पानी का प्रयोग करते हैं. गांव के रहने वाले पाल सिंह बैगा ने बताया कि ''हम लोग यहां पर सौ साल से अधिक समय से जंगलों के बीच में निवास करते आ रहे हैं. लेकिन आज तक मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रोड से वंचित हैं. पीने के पानी के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर नदी के किनारे जाकर पानी भरकर लाते हैं. अब तो वन विभाग के कर्मचारी हमें यहां से हटाने की धमकी दे रहे हैं. जिस रास्ते से हमारा आना जाना था वह रास्ता भी वन विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है.''
Also Read: |