अंता (बारां).स्वायत्त शासन विभाग ने बारां जिले की अंता नगर पालिका के अध्यक्ष मुस्तफा खान को निलंबित कर दिया है. उनके साथ एक अन्य पार्षद जमील मोहम्मद को भी सस्पेंड किया गया है. इसके आदेश शनिवार को यूडीएच विभाग ने जारी किया. उन्हें यह निलंबन चुनाव के दौरान संतान की जन्म तिथि और उनसे संबंधित जानकारी गलत देने के चलते की गई है. अब अगले चेयरमैन को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई है.
डीएलबी डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी सुरेश कुमार ओला ने जारी किए आदेश में बताया कि 2020 में हुए नगर पालिका चुनाव में संतान से संबंधित नामांकन पत्र में गलत तथ्य मुस्तफा खान ने पेश किए थे. इसी तरह से पार्षद जमील मोहम्मद ने भी पांचवीं संतान के संबंध में गलत जानकारी दी थी. इन पर प्रथम दृष्टि आरोप प्रमाणित पाए गए हैं. वहीं, इस संबंध में मुस्तफा खान की शिकायत भी भारतीय जनता पार्टी के अंता नगर अध्यक्ष और भाजपा पार्षद रामेश्वर खंडेलवाल ने की थी. इस पूरे मामले में निलंबित अध्यक्ष मुस्तफा खान का कहना है कि वे कानूनी कार्रवाई राज्य सरकार के खिलाफ करेंगे. उनका यह निलंबन गलत है. इस मामले में न्यायिक कार्रवाई पहले भी चल रही है.