अंबाला:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आ रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों की दिशा तय करते हैं कि मतदाता का रूझान किस तरफ ज्यादा है. एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं. लेकिन सीटों पर सभी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल नहीं बताएंगे सीटें मैं बता रहा हूं, क्योंकि हमने चुनाव लड़ा है, बीजेपी के खाते में सीटें 400 के पार जाएगी. जो मोदी ने कहा था वो सच भी होगा.
कांग्रेस पर विज का पलटवार: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान साधना को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये नाटक क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वे में 295 सीटें दिखाई है. इस पर अनिल विज ने कहा कि संविधान सबको अलग-अलग तरीके से साधना की इजाजत देते हैं. लेकिन दो तरह के लोह है एक तरह के वो जो क्लब में जाते हैं मदिरा पीते हैं, मांस खाते हैं. दूसरे सात्विक होते हैं इसलिए उन्हें ये जानकारी नहीं है.
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: वहीं, विज ने आम आदमी पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने जो काम किए हैं उनकी सजा भी मिलनी चाहिए. इन्होंने जो सबसे बड़ा काम किया है वह इन्होंने लोगों को धोखा दिया है. तथा विश्वासघात किया है. विज ने कहा कि इनके पुराने भाषण सुनो, जब यह अन्ना हजारे के साथ थे और अन्ना हजारे के साथ मंच पर बैठा करते थे. तब ये इन सब चीजों के खिलाफ बोला करते थे जो इन्होंने आकर के किए हैं. इन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ा है तो सजा तो मिलेगी ही.