अंबाला: दिल्ली पुलिस ने 2 अक्तूबर को 56 सौ करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आरोपी की फोटो रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के साथ वायरल हो रही है. इसी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के बाद अब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ड्रग्स मामले पर अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना: पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और नशे का संबंध बहुत गहरा है. हिमाचल के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि हम नशा पैदा करेंगे. अगर वो नशा पैदा करेंगे, तो बेचेंगे भी. बेचेंगे तो उसमें से चोरी भी करेंगे. ये सारी बातें आपस में जुड़ी हुई है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का हाथ है.
'अशोक तंवर प्रवासी पंछी': वीरवार को अचानक से बीजेपी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. उनको लेकर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अशोक तंवर प्रवासी पंछी हैं. वो कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर जाते रहते रहते हैं. ये किसी के सगे नहीं होते थे. जब ये बीजेपी के नहीं हो सके, तो ये कांग्रेस के भी नहीं हो सकते. अनिल विज ने कहा कि अशोक तंवर के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जान से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता.