अंबाला: एक बार फिर से हरियाणा में अफसरशाही सवालों के घेरे में है. अधिकारियों पर विधायकों और मंत्रियों का फोन नहीं उठाने का आरोप है. हाल ही में बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अधिकारी को फटकार लगाते दिखाई दे रही हैं. अधिकारी पर आरोप है कि उसने किरण चौधरी का फोन नहीं उठाया था.
अफसरशाही पर अनिल विज की प्रतिक्रिया: इस घटना पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए. अधिकारियों का ये रवैया ठीक नहीं है. उन्हें जन प्रतिनिधियों के और आम जनता के फोन जरूर उठाने चाहिए.
'आप पार्टी हार रही है': दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. आतिशी ने मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा. इसपर अनिल विज ने कहा कि जो हारता है, वो रोता है. आम आदमी पार्टी हार रही है. इस वजह से वो रो रही है.