हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सवालों में हरियाणा की अफसरशाही, सांसद और विधायकों का नहीं उठा रहे फोन, अनिल विज बोले- अधिकारियों का ये रवैया ठीक नहीं - ANIL VIJ ON BUREAUCRACY IN HARYANA

Anil Vij on Bureaucracy in Haryana: हरियाणा में अफसरशाही एक बार फिर से सवालों में है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जानें क्या कहा.

Anil Vij on Bureaucracy in Haryana
Anil Vij on Bureaucracy in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 2:10 PM IST

अंबाला: एक बार फिर से हरियाणा में अफसरशाही सवालों के घेरे में है. अधिकारियों पर विधायकों और मंत्रियों का फोन नहीं उठाने का आरोप है. हाल ही में बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अधिकारी को फटकार लगाते दिखाई दे रही हैं. अधिकारी पर आरोप है कि उसने किरण चौधरी का फोन नहीं उठाया था.

अफसरशाही पर अनिल विज की प्रतिक्रिया: इस घटना पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए. अधिकारियों का ये रवैया ठीक नहीं है. उन्हें जन प्रतिनिधियों के और आम जनता के फोन जरूर उठाने चाहिए.

अफसर ने नहीं उठाया था किरण चौधरी का फोन (Etv Bharat)

'आप पार्टी हार रही है': दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. आतिशी ने मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार करने की भी मांग की है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा. इसपर अनिल विज ने कहा कि जो हारता है, वो रोता है. आम आदमी पार्टी हार रही है. इस वजह से वो रो रही है.

ओवर लोडिड वाहनों पर होगी सख्ती: हरियाणा में ओवर लोडिड वाहन चिंता का सबब बने हैं. जिस पर अब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सख्ती के निर्देश दिए हैं. अनिल विज ने कहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बना रहे हैं. जो ओवरलोडिंग को दिखाएगा. विज ने कहा ओवर लोडिंग भ्रष्टाचार की मां है. कई लोगों की कोठियां महल बन गए और कई लोगों के समुंद्रों में जहाज खड़े हो गए. इस भ्रष्टाचार को हम रोकेंगे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, बोली- बाप-बेटे ने की गद्दारी, लोगों ने दिया मुंहतोड़ जवाब - KIRAN CHAUDHARY ATTACKED HOODA

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरा होने पर भूपेंद्र हुड्डा बोले- हर मोर्चे पर विफल हुई बीजेपी, दिल्ली चुनाव में जीत का दावा - BHUPINDER HOODA ON GOVERNMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details